शंकर भाई चौधरी बने बनास डेयरी के चेयरमैन


पशु संदेश, गांधीनगर
गुजरात के चिकित्सा राज्य मंत्री शंकर भाई चौधरी बनास डेयरी के निविर्रोध चेयरमैन बनाए गए हैंं। इसके पूर्व बनासकंठ डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूशर यूनियन के चुनाव में शंकर भाई चौधरी की पैनल ने 8 स्थानों पर जीत हासिल की थी, वहीं उनके प्रतिद्वन्दी पार्थी भाई भटौल की पैनल 3 सीटों पर ही सफलता प्राप्त कर सकी थी।
उल्लेखनीय है कि इस हार के बाद बनास डेयरी में 24 वर्षों से चला आ रहा पार्थी भाई भटौल का बर्चस्व समाप्त माना जा रहा है। श्री भटौल पूर्व में गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन और बनारस डेयरी के अध्यक्ष रह चुके हैं। बनासकंठ डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूशर यूनियन, जिसे बनास डेयरी के नाम से जाना जाता है को एशिया की सबसे बड़ी कोऑपरेटिव डेयरी का दर्जा प्राप्त है। इसकी स्थापना गल्वा भाई चौधरी ने की थी। इस डेयरी से तीन लाख दुग्ध उत्पादक जुड़े हैं। डेयरी में प्रतिदिन 35 लाख लीटर दूध का संग्रहण होता है और इसका
वार्षिक टर्नओवर 5 हजार करोड़ रुपए है।

  •