बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा पशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

Pashu Sandesh, 24 September 2020

सोनपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना द्वारा पशु स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण किया गया। सोनपुर के गंगाजल दियारा तथा भिंनिकचक मुख्य मार्ग पर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा डोर-टू-डोर आक्रांत पशुओं का चिकित्सा किया गया। यह शिविर बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पटना के पशु आपदा प्रबंधन इकाई द्वारा लगाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह, डीन डॉ.जे.के. प्रसाद, निदेशक प्रसार डॉ. एके ठाकुर एवं निदेशक छात्र कल्याण डॉ रमन कुमार त्रिवेदी ने 20 सदस्यीय वैज्ञानिक दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय राज्य के पशुपालकों को इस विकट परिस्थिति में उनके घर तक जाकर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने में अग्रसर भूमिका निभा रहा है, डीन डॉ.  जे.के प्रसाद ने कहा कि हमारे वैज्ञानिक प्रत्येक माह ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर 2 शिविर लगाकर राज्य के पशुपालकों और किसानों को सेवा प्रदान करेंगे। टीम में डॉक्टर पंकज कुमार, डॉ सरोज रजक, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ अर्चना कुमारी, डॉ विवेक कुमार, डॉक्टर दुष्यंत यादव, डॉक्टर चंद्रशेखर आजाद, डॉक्टर अनिल कुमार आदि मौजूद थे। इस शिविर में कुल 272 पशुओं को चिकित्सा सेवा एवं दवा वितरण किया गया, विशेषज्ञों ने बताया कि इस इलाके में मुख्यता किर्मी, गर्भधारण करना, दस्त, बुखार एवं परजीवी जनित रोग से ग्रसित पशु पाए गए जिनका सफल इलाज किया गया।