एक शाम गौ माता के नाम - भजन संध्या का आयोजन

गोभक्तों ने गौशाला को लाखों की धनराशि दान की

Pashu Sandesh, 21 December 2021 

जोधपुर( राजस्थान):हरनारायण सोनी

जोधपुर क्षेत्र की प्रभु प्रेम गोशाला गगाड़ी में एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ! प्रभु प्रेम गौशाला के महंत प्रेमाराम महाराज ने बताया कि गायक कलाकार मुकेश वैष्णव ने गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की एवं गायक कलाकार गौरत्न ओम मुंडेल डीगराना ने भजन प्रस्तुति के साथ ही गोवंश की पीड़ा को मंच के माध्यम से साझा किया तो हजारों की संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों ने गोदान के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,ओर गोभक्तों ने दिल खोलकर 60लाख से अधिक धन राशि का सहयोग गौशाला के लिए किया!

समस्त महाजन के राज्य समन्वयक एवं राजस्थान गो सेवा समिति के जिला अध्यक्ष हरनारायण सोनी, उपाध्यक्ष प्रकाश व्यास,गायत्री परिवार के मोतीलाल सोनी, कामधेनु सेना के नरसिंह गहलोत सहित उपस्थित जन समुदाय ने गोरत्न डॉ. ओम मुंडेल का माला पहनाकर बहू मान किया! इस अवसर पर गौशाला संचालक महंत प्रेमाराम महाराज व संत हिमताराम ने दान दाताओं एवं मेहमानों का बहुमान किया! इस अवसर पर बड़ा रामद्वारा सूरसागर के संत रामप्रसाद महाराज सहित कई संतों का सानिध्य प्राप्त हुआ! साथ ही आयोजन में दर्जनों गांवों के जनप्रतिनिधि, गौ भक्त, गौशाला संचालक एवं दानदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया!

Related News
  •