समस्त महाजन का जीव दया- गोशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 फरवरी से

Pashu Sandesh, 14 Feb 2022

डॉक्टर आर बी चौधरी

समस्त महाजन पिछले कई सालों से गौशाला कर्मियों की प्रशिक्षण शिविर संचालित करता रहा है। समस्त महाजन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि रोकना काल में प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम कुछ समय के लिए विराम लगा दिया गया था। लेकिन, जैसे-जैसे स्थिति सामान्य हो रही है उसी प्रकार से इसके आयोजन को पुनः आरंभ करने की घोषणा की गई है। समस्त महाजन के अनुसार फरवरी महीने में तीन दिवसीय( 24 फरवरी से 26 फरवरी 2022) गौशाला एवं जीव दया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह ने कहा कि मूल रूप से पांजरपोल एवं गौशालाओ को स्वावलंबी बनाने हेतु यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मेवाड़ के पाँच जिले को कवर किया जाएगा जिसमें संबंधित जिलों के गौशाला कर्मी और जीव दया के विषय में प्रयासरत लोग शामिल होंगे। उन्होंने आगे अभी बताया कि राजस्थान तथा गुजरात के प्रशिक्षु आमंत्रित किए गए हैं । उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद पशु प्रेमियों तथा गौशाला कर्मियों में ज्ञानार्जन के साथ-साथ वह अत्यंत उत्साहित हो जाते हैं । गौशाला और पंजरापोलों के प्रशिक्षुओं के अलावा इस दिशा में अध्ययन और अनुसंधान करने वाले तमाम वक्ता और विशेषज्ञों को भी बुलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं के साथ-साथ गौशालाओं के ट्रस्टी तथा अन्य व्यक्ति भी शामिल होंगे। मन किया जा रहा है कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले मुख्य प्रशिक्षक के अलावा 33 जिले से आए कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

शाह जी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर तथा सम्मेलन में प्रति व्यक्ति रु.2000-00 आवेदन शुल्क के रूप में जमा किया जाएगा जिससे प्रत्येक प्रतिभागी के ऊपर होने वाले भोजन एवं ठहरने हेतु खर्च को शामिल किया गया है। ऑफिशल प्रेस रिलीज में यह कहा गया है कि प्रवास के दौरान अपनी व्यवस्था करनी होगी। इस विषय में अधिक जानकारी- पंजीकरण के लिए देवेंद्र जैन-वापी(9825129111); रविन्द्र जैन (9414498270) गौतमजी बाबेल (98296 23465); रणजीत भाई भीलवाड़ा (92057 26507); विशालजी भादसोड़ा (88907 03795) एवं संजीत ठाकुर (70614 21099) से संपर्क किया जा सकता है ।