आनंद में गोपालन गौ संवर्धन पर कार्यशाला

क्षेत्रीय गोवंश ही सबसे अनुकूल - गोपाल भाई सुथरिया

Pashu Sandesh, 28 August 2022

Dr R B Choudhary

कामधेनु विश्वविद्यालय आनंद में आयोजित राष्ट्रीय गोपालक कार्यशाला को संबोधित करते हुए बंसी गिर गौशाला के गोपाल भाई सुथरिया ने कहा कि क्षेत्रीय नस्ल की गौ माता का पालन करना गोपालक के लिए सबसे उत्तम है,हमें अन्य नस्लों के पीछे भागने की बजाय क्षेत्रीय देसी नस्ल को अधिक महत्व देना चाहिए,जो हमारे लिए लाभदायक भी होगा। गौ सेवा गतिविधि के अखिल भारतीय संरक्षक शंकरलालजी भाई साब ने बताया कि गौशाला आपातकालीन व्यवस्था है,गाय घर में बंधे, गोपालन से स्वावलंबी सुखी संपन्न भारत का निर्माण होगा। गौसेवा गतिविधि के जोधपुर प्रांत के गोपालन गौ संवर्धन प्रमुख हरनारायण सोनी व गौ चिकित्सा प्रमुख मोहनलाल सुथार ने बताया कि इस कार्यशाला में देश भर के जाने-माने अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा गोपालन गौ संवर्धन एवं गौ चिकित्सा विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 32 प्रांतों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।