स्कूल प्रिंसिपल सी बी सिंह  सर ने मनाया अपना जन्मदिन बेसहारा पशु पक्षियों के साथ :प्रीति दुबे

Pashu Sandesh, फरीदाबाद (हरियाणा) ;17 अप्रैल 2021

डॉ.आर.बी. चौधरी

रावल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सी वी सिंह जी ने अपना जन्मदिन पीपल फॉर एनिमल (यूनिट-2)के शेल्टर हाउस  एवं अस्पताल के लावारिस गायों, कुत्तों, बंदरों आदि के साथ मनाया । प्रिंसिपल साहब इस उपलक्ष में शेल्टर के सभी पशु पक्षियों के लिए  भोजन लाए और उन्हें अपने हाथों से खिलाया । शहर के इस शेल्टर को चलाती है प्रीति दूबे जिन्होंने अपना जीवन पशुओं की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। एक शिक्षक के असीम प्रेम और पशुओं के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना लिए सीबी सिंह के इस सेवा को देखकर प्रीति बहुत ही प्रभावित है और कहती हैं कि देश दुनिया को बदलने वाला व्यक्ति होता है शिक्षक।

प्रीति ने बताया कि शिक्षक अगर किसी को आशीर्वाद देता है वह फलीभूत होता है। बिना शिक्षक के आशीर्वाद का जीवन नहीं बदल सकता । उसने यह भी कहा कि कि प्रिंसिपल सर का उनके शेल्टर पर आना उनकी एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि जीव दया की शिक्षा का प्रचार - प्रसार शिक्षक से अधिक कोई नहीं कर सकता । प्रीति ने लोगों को इस तरह के कार्यों को अपनाने के लिए अनुरोध किया और कहा कि अपने परिवार और बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर या तो किसी सेंटर में जाकर उन्हें भोजन है अथवा कहीं भी पशु पक्षी दिखाई दें उन्हें चारा - दाना डालें। गर्मी बढ़ती जा रही है इस समय अपने आसपास अगर पानी के लिए कटोरी या हौदिया रखे तो पशु को बहुत बड़ा सहारा मिलेगा ।

उसने यह भी कहा कि पशुओं की दुआएं बड़ी ही ताकतवर होती हैं इसलिए किसी भी व्यक्ति को इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए बल्कि इसका लाभ लेना चाहिए। प्रीति ने बताया कि प्रिंसिपल सीबी सिंह के साथ राजेन्द्र हंस भी साथ में आए जो खुद एक बहुत बड़े पशु प्रेमी है । इस तरह के जीव दया के कार्य धर्म रीति रिवाज त्यौहार आदि से यदि जोड़ दिया जाए तो देश में पशु पर होने वाले अपराध अपने आप कम हो जाएंगे। यही कारण है कि हमारे देश में रीति रिवाज और धर्म ग्रंथों में देवी देवताओं के वाहन के रूप में पशु पक्षी जुड़े हुए हैं जिसका मुख्य कारण है कि उनके सम्मान के साथ साथ उनका रक्षा भी मनुष्य करता रहे । 

 

  •