गोरखपुर प्राणी उद्यान द्वारा डॉ. आर बी चौधरी को सम्मानित किया गया

पशु संदेश, 28 March 2023

डॉ आर बी चौधरी, भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अवकाश प्राप्त सहायक सचिव/मीडिया प्रमुख और पशु मित्र पत्रिका के प्रधान संपादक एवं चेन्नई से प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका-एम्पैथी टाइम्स के संपादक को शहीद अशफाक उल्लाह प्राणि उद्यान- गोरखपुर द्वारा गोरखपुर प्राणी उद्यान स्थापना के दूसरे वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में सम्मानित किया गया है। 27 मार्च 2023 को भव्य तरीके से शहीद अशफाक उल्लाह प्राणि उद्यान- गोरखपुर के स्थापना दिवस का समारोह आयोजित किया गया जिसमें वन्य जीवों की देखभाल और प्रबंधन के बारे में जनता को संवेदनशील बनाने के लिए वन्यजीव जागरूकता और शिक्षा के विभिन्न कार्यों का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में जहां शरीक प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए वहीं पर इस मामले से जुड़े विशेषज्ञों और वन्यजीव और पशु कल्याण स्वयंसेवकों/कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया। गोरखपुर के वन्यजीव अधिकारियों के अनुसार, कुछ प्रशासनिक कारणों से, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ चाहते हुए भी समारोह में भाग नहीं ले सके और उन्होंने अपने सहयोगी, श्री विपिन सिंह, माननीय विधायक (गोरखपुर देहात) से भाग लेने का अनुरोध किया। लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री किसी भी कार्यक्रम को वैसे मिस नहीं करते हैं और वह प्राणी उद्यान के कार्यक्रमों में शरीक होते हैं। बस इस बार वह चूक गए। वह एक सच्चे पशु प्रेमी हैं और उन्हीं लोग एक पशु प्रेमी के रूप में खूब जानते हैं। अटल सरकार के दौरान वे भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं।

समारोह में विशेष अतिथि के रूप में वन्यजीव विशेषज्ञ पर्यावरण अधिवक्ता एवं पशु मित्र पत्रिका के संपादकीय सलाहकार, श्री विक्रम चौधरी और भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद पदाधिकारी/ अससोसिएट एडिटर-आशु मित्र, डॉ. अमर नाथ जायसवाल ने भी भाग लिया। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन प्राणी उद्यान गोरखपुर के निदेशक डॉ. एच राजा मोहन एवं मुख्य पशु चिकित्सक डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह ने किया तथा कार्यक्रम का मनमोहक संचालन श्रीमती गीता श्रीवास्तव ने किया।

  •