गोयम ऑर्गेनिक प्राईवेट लिमिटेड का शुभारंभ

गौ आधारित फूड-ऑर्गेनिक्स गोयम के सीईओ युवा स्टार्टअप ऋषभ को बाबा रामदेव का मार्गदर्शन

Pashu Sandesh, 13 Jan 2022

डॉक्टर आर बी चौधरी

गौ-आधारित फूड-ऑर्गेनिक्स गोयम के सीईओ युवा स्टार्टअप ऋषभ गिरीश कुमार को बाबा रामदेव का मार्गदर्शन मिला है। मुंबई की गोयम नामक ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी कोरोना महामारी के विपत्ति काल में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी है और यह ऑर्गेनिक फूड कंपनी अपने ग्राहकों के बीच तेजी के साथ फल फूल रही है। इस कंपनी के 21 वर्षीय सीईओ ऋषभ गिरीश कुमार शाह अभी हाल में योग गुरु बाबा रामदेव का सानिध्य प्राप्त किए हैं। कंपनी के सूत्रों के अनुसार बाबा रामदेव का ने गौ-आधारित फूड प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग कंपनी की प्रशंसा की और व्यापक तौर पर मार्केट में उतारने के लिए मार्गदर्शन दिया।

गोयम कंपनी के सूत्रधार भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित एनजीओ- समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह ने बताया कि मेरे सुपुत्र रिषभ गिरीशकुमार शाह गोयम ऑर्गेनिक प्राईवेट लिमिटेड नामके स्टार्टअप का डायरेक्टर और सीईओ है और कल वह परम आदरणीय योग गुरु बाबा रामदेवजी का मार्गदर्शन लेने पतंजलि योग विद्यापीठ हरीद्वार गए थे। वहां ऋषभ की योग गुरु से वार्ता हुई और उन्होंने गोयम ओर्गनीक प्राईवेट लिमिटेड की प्रशंसा की और गौआधारित खाद्य सामग्री को आम आदमी के बीच में ले जाने के लिए मार्गदर्शन दिया।

कंपनी के सीईओ रिषभ गिरीश कुमार शाह ने बताया कि पर्यावरण असंतुलन एवं गलत दिनचर्या अपनाने की वजह से कई प्रकार की लाइफस्टाइल बीमारियां हो रही है। इसमें से बहुत सारी समस्याएं गलत खानपान और शुद्ध एवं प्राकृतिक भोजन न मिल पाने की वजह से हो रहा है। उन्होंने बताया कि आज बढ़ते रोगों के प्रभाव को रोकने के लिए सबसे पहले खानपान की पद्धति में क्या ध्यान रखना होगा। इसके लिए नियमित व्यायाम, टहलना , योगआसन,प्राणायाम,आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन और खानपान में
आर्गनिक आहार, खास करके जहर मुक्त सब्ज़ी और फल का सेवन अत्यंत आवश्यक है।

ऋषभ ने बताया कि गोयम कंपनी ऐसे प्रमाणिक ऑर्गेनिक खाद्य-सामग्रियों को मुंबई में मुहैया कराने के लिए गोयम कंपनी को लॉन्च किया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए गोयम ऑर्गेनिक प्राईवेट लिमिटेड ,शॉप नंबर: 02,दीनाज मेंशन, रिलायंस हॉस्पिटल के सामने, प्राथना समाज,मुंबई-400 004 ,मोबाइल: 9697272721