मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी बरेली ने चलाया रेबीज टीकाकरण अभियान

Pashu Sandesh, 29 सितंबर 2020

डॉक्टर आर बी चौधरी

विश्व रेबीज दिवस पूरी दुनिया में 28 सितंबर को मनाया जाता है ताकि रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी से बचा जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पूरे दुनिया में 95,000 लोग प्रतिवर्ष रेबीज के बीमारी से मरते हैं जबकि भारत में मरने वालों की संख्या 20,000 है जो तुलना के रूप में सबसे अधिक है। शहर की लोकप्रिय पशु कल्याण संस्था- "मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी" लावारिस तथा गली कूचे में घूमने वाले कुत्तों में  इस बीमारी का प्रसार न हो सके इसलिए संस्था एक गहन टीकाकरण अभियान चला रहा है। संस्था की अध्यक्षा शालिनी अग्रवाल अरोरा ने कहा कि इस अभियान चलाने का पहला फायदा यह है कि कुत्तों में रेबीज बीमारी नियंत्रित होगी तथा दूसरा फायदा यह होगा कि लोग इस विषय में सावधान होंगे।

मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी की अध्यक्षा शालिनी अग्रवाल अरोरा ने कहा कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में शहर के  शहीद चौक सिलेक्शन पॉइंट चौराहे से सिविल अस्पताल चौराहे तक पाए जाने वाले सभी कुत्तों का टीकाकरण किया जाएगा। संस्था द्वारा यह कार्य संस्था के वॉलिंटियर्स तथा अन्य पशु प्रेमी एक साथ मिलकर निर्धारित सभी स्थानों पर घूम-घूम कर टीकाकरण कर रहे हैं

उन्होंने यह भी बताया कि रेबीज नियंत्रण के कार्यक्रम न  चलाए जाने के कारण  कितने ही कुत्ते तथा अन्य जानवर हर साल काल के गाल में समा जाते हैं। साथ ही साथ वह मनुष्य और पशु के आपसी संघर्ष का कारण भी बनते हैं।इसी कारण से संस्था ने यह निश्चय किया है कि समय-समय पर छुट्टा तथा लावारिस कुत्तों के टीकाकरण आयोजित करने का कार्य अब संस्था लगातार कार्य करती रहेगी।

मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था की अध्यक्षा ने शहर के सभी पशु प्रेमियों से आग्रह किया है कि जो लोग इस अभियान में अपना योगदान देना चाहते हैं, वह संस्था के फेसबुक तथा इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने मीडिया के लोगो, पत्रकार बंधुओं तथा पत्रकार-फोटोग्राफरों को अपरान्ह 12:00 बजे तक सिलेक्शन पॉइंट चौराहे पर प्रेस वार्ता के लिए आमंत्रित किया है।