बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बैठक का आयोजन

Pashu Sandesh, 21 March 2020

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बैठक का आयोजन किया गया, विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये विश्वविद्यालय के कार्यो और विभिन्न अजेंडो पर चर्चा किया। कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग एप्लीकेशन ज़ूम के द्वारा बैठक संपन्न हुआ। विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालयों से जुड़कर रिपोर्ट व अन्य चर्चाओं में भाग लिया।

इस विडियो कांफ्रेंस में कुलसचिव डॉ. पी.के. कपूर, उप-कुलसचिव डॉ. सेराजुद्दीन अंसारी, निदेशक अनुसन्धान डॉ. रविन्द्र कुमार, निदेशक छात्र कल्याण डॉ रमण त्रिवेदी, डीन स्नातकोत्तर अध्ययन डॉ. वीर सिंह, डीन बिहार वेटरनरी कॉलेज डॉ. जे.के.प्रसाद, संजय गाँधी गव्य प्रोद्योगिकी संस्थान के डीन डॉ बी.एस बेनीवाल,किशनगंज से मत्स्यिकी महाविद्यालय के डीन डॉ. वेद प्रकाश सैनी, वित्त नियंत्रक गिरीश चन्द्र प्रसाद, एडवाइजर आई.सी.टी डॉ हंसराज, निदेशक कार्य और संयंत्र रंजन कुमार, सम्पदा पदाधिकारी राममूर्ति चायल, विधि पदाधिकारी अमित कुमार, कुलपति के सचिव संजय कुमार और पी.आर.ओ. सत्य कुमार और जुड़े|