पशुपालन और पॉल्ट्री में आधुनिक प्रबंधन तकनीक विषयक दो दिवसीय सेमिनार

Pashu Sandesh, 01 March 2020

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए पशुपालन और पॉल्ट्री में आधुनिक प्रबंधन तकनीक विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय में किया गया। इस सेमिनार में देश के कई प्रमुख पशु चिकित्सा विज्ञान संस्थानों के वैज्ञानिकों ने व्याख्यान दिया।

इस अवसर पर राष्टीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ एस. एस. लठवाल ने इंस्ट्रक्शनल डेयरी फार्म में मॉडर्न हाउसिंग मैनेजमेंट प्रैक्टिस पर व्याख्यान दिया साथ ही ऑटोमेशन ऑफ लाइवस्टॉक फार्म एक्टिविटीज पर भी अपना वक्तव्य पेश किया।

चौधरी श्रवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर से आए वैज्ञानिक डॉ नवीन कुमार ने लाइवस्टॉक फार्म में सालों भर हरे चारे की उपलब्धता कैसे करना चाहिए इसपर चर्चा किया वहीं डॉ पी.के.डोगरा ने बछड़ो के प्रबंधन पर प्रकाश डाला। राष्टीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल के डॉ रमण मलिक ने लाइवस्टॉक फार्म में पशुओं में उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और बेहतर स्वास्थ्य के लिए आधुनिक फीडिंग मैनेजमेंट पर व्याख्यान दिया।

बिहार पशुचिकित्सा महाविधालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ पंकज कुमार ने लाइवस्टॉक फार्म में पशुओं की बीमारी व रोकथाम और निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। 

सेमिनार में डीन बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय डॉ. जे.के.प्रसाद, विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसंधान डॉ. रविन्द्र कुमार, डीन पीजी डॉ वीर सिंह राठौर डॉ.एस. पी. साहू सहित अन्य शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।