महाराष्ट्र सरकार गोसंरक्षण में संलग्न संस्थाओं को ₹50 प्रतिदिन सहयोग राशि प्रदान करें: गिरीश जयंतीलाल शाह

Pashu Sandesh, 29 Jan 2022

डॉ आर बी चौधरी

समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के सदस्य गिरीश जयंतीलाल शाह ने संस्था के पदाधिकारियों के साथ महाराष्ट्र सरकार के पशुपालन मंत्री- सुनील केदारजी से मुलाकात किए। उन्होंने महाराष्ट्र में गौशाला तथा पंजरापोल की समस्याओं और उसके समाधान पर बातचीत की और मौजूदा समस्याओं से अवगत कराया। शाह ने इस बैठक में वह संरक्षण संवर्धन में संलग्न संस्थाओं को आर्थिक अनुदान के कई परामर्श दिए।

इस महत्वपूर्ण वार्ता में शाह ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य की 1,100 से अधिक गौशाला-पांजरपोल को मज़बूत करके अबोल पशुधन के गोबर से ओर्गानिक फ़ार्मिंग सरल एवं सुलभ तकनीक के प्रयोग से खेती की आमदनी बढ़ाई जा सकती है। जिसके लिए सरकार और आमजन के बीच में जनसंवाद अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक फार्मिंग ही एक आज जरिया है जिसके माध्यम से न केवल जन स्वास्थ्य की सुरक्षा की जा सकती है बल्कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भारी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज गोबर गोमूत्र का प्रयोग खेत की शक्ति बढ़ाने के लिए अत्यंत जरूरी है। खेत और उसके उपज में मौजूद जहर से बचने के लिए यही एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि जब हम उचित प्रयास करेंगे तो उचित परिणाम प्राप्त होगा।

इस बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के तमाम गौशाला-पांजरपोल में गौ संरक्षण संवर्धन ही नहीं बल्कि उनकी सेवा-श्रुषा पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से अपील किया कि शुरू से ही प्रत्येक पशु के लिए प्रति पशु प्रति दिन रु 50 सब्सिडी देनेके लिए निवेदन किया । इस बार तालाब के दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि महाराष्ट्र के सभी जिवदया प्रेमी,गौशाला- पांजरपोल के ट्रस्टी इसी तर्ज़ पर यदि निवेदन बनाकर स्थानीय विधानसभा के सदस्य, सांसद और कलेक्टर को निवेदन करे। साथ ही साथ उसकी एक प्रति उन्हें भेजे तो इस विषय में कार्यवाही की जाएगी ।

उन्होंने यह भी बताया कि इस मीटिंग में साथ समस्त महाजन के ट्रस्टी परेशभाई, गिरीशभाई सत्रा और गोयम ओर्गानिक के सीईओ रिषभ शाह भी मौजूद थे।उन्होंने इस कार्यक्रम के मार्गदर्शक बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी मंगलप्र भात लोढ़ाजी संयोजन मैं संपन्न सफल बैठक की सराहना की और बधाई दिया।