संस्था ने कारपोरेट जगत से जीव दया एवं मानवीय सेवा के लिए सीएसआर फंड का अनुरोध किया
Pashu Sandesh, 26 March 2022
डॉक्टर आर बी चौधरी
समस्त महाजन का सीएसआर डॉक्युमेंट पर एक संकलन प्रकाशित किया गया जिसमें संस्था का परिचय, सेवाओं का विवरण और कारपोरेट जगत से मानवीय सेवा में अपनी सहभागिता प्रदान करने का अनुरोध किया गया है । समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य, गिरीश जयंतीलाल शाह ने अनुरोध किया है कि कारपोरेट जगत सीएसआर के माध्यम से इस अभियान में शरीक हों एवं मदद करें । समस्त महाजन संस्था द्वारा 53 पेज की विवरणिका में विधिवत संस्था का बड़े ही बेबाकी के साथ संपूर्ण कार्य प्रणाली का एक पारदर्शी परिचय दिया गया है।
समस्त महाजन द्वारा प्रसारित सीएसआर डॉक्यूमेंट में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की चर्चा की गई है। यह बताया गया है कि संस्था के कुल 9 ट्रस्टी है जो देश के जाने माने मानव सेवा में समर्पित व्यक्तित्व हैं जिनके माध्यम से यह मिशन निरंतर आगे बढ़ रहा है। इस डॉक्यूमेंट में प्रमुख तौर पर तीन राज्यों में संचालित पर योजनाओं का जिक्र है जिसमें उनके राज्य प्रभारी प्रतिनिधियों विवरण के साथ समस्त महाजन के साथ वर्तमान में हाथ मिलाने वाले 7 कारपोरेट प्रतिष्ठान शामिल है और संस्था 4 देश के प्रतिष्ठित एवं सरकारी विभागों से मान्यता प्राप्त कर चुकी है। संस्था की कुल 3 कार्यालय 3 राज्यों में स्थापित हैं जो सभी परियोजनाओं का संचालन करते है। संस्था ने अपने इस डॉक्यूमेंट में वार्षिक आय-व्यय का भी लेखा-जोखा दिया है। यह बताया गया है कि तकरीबन एक करोड़ की पूजी लगाई गई है और वर्ष 2020-21 में तकरीबन 14 करोड खर्च कर विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान की गई। शाह ने यह भी बताया कि कोरोना महामारी का असर धन प्रबंधन में जरूर हुआ है, लेकिन कोरोना महामारी के विकट परिस्थिति में हमारी सेवाएं निरंतर जारी रही है। हमारे कई ऐसे प्रोजेक्ट जैसे "महावीर का प्रसाद” और “समस्त महाजन रोटी बैंक कार्यक्रम” इतने पॉपुलर हुए हैं जिनकी सफलता का जिक्र करना मुश्किल है।उन्होंने बताया कि राजस्थान में जंगली बबूल को उखाड़ कर गोचर विकास और जल संरक्षण किया गया है । साथ-साथ महाराष्ट्र में नदी- नालों की सफाई करके जल संग्रहण केंद्र और राज्य सरकार को आकृष्ट किया है। आपात काल में रिसक्यू कार्य बड़े ही सफलता के साथ सम्पन्न किया गया हैं ।
समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह के अनुसार संस्था वर्तमान में कुल 6 परियोजनाएं संचालित कर रही है जिसका सीधा तालुकात मानवीय सेवाओं से लेकर पर्यावरण संरक्षण, जीव जंतु कल्याण और जरूरतमंदों को जीवन रक्षक सुविधा प्रदान करने की सेवा से लेकर शिक्षा, गौसेवा, धर्म का सम्मान, संस्कृति की रक्षा और ग्रामीण विकास के लिए टिकाऊ खेती, जल संरक्षण, गोचर विकास इत्यादि का एक मॉडल पैकेज चलाए जा रहा है जिसमें एक हर जी वजन्तु या आदमी को सुखी एवं स्वस्थ रहने के लिए सभी विकल्प मौजूद है। शाह ने बताया कि समस्त महाजन के द्वारा जो विविध सेवा कार्य शामिल है । इसके लिए भारत सरकार के गज़ेट के आधार पर पशु कल्याण(जीव दया), ग्राम विकास, जल संधारण, स्वच्छता अभियान, भूखे को भोजन(पौष्टिक आहार) एवं वृक्षारोपण यह 6 विभाग में सेवा कार्य चलाया जा रहा है । 31 मार्च नज़दीक है जो कम्पनी को अपने 2% खर्च सेवा कार्य में लगाना हो उनके लिए समस्त महाजन अच्छा माध्यम बन सक़ता है संस्था की सारी महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट रिलीज कर दिए गए है ।
शाह ने कारपोरेट जगत तथा विदेश सहित देशभर के सभी दानवीर भामाशाहों से अनुरोध किया है कि इस मिशन में वह शरीक हो और मानवता की सेवा में अपना हाथ बटाइयें । इस प्रकार वह दान कर सेवा का लाभ ले सकते है। गिरीश जयंतीलाल शाह का संपर्क सूत्र है- मोबाइल: 982002097;ईमेल :samastmahajan9@gmail.com