आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही गौशालाएँ - गौशाला  वारनी खुर्द  को राज्य सरकार  द्वारा सम्मानित किया गया

Pashu Sandesh, 22 October 2021

हरिनारायण  सोनी

जोधपुर(राजस्थान)पशुपालन विभाग जोधपुर के सभागार में पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ.आरुषि मालिक, संयुक्त निदेशक डॉ.जयप्रकाश नंदवानी, डॉ. रविंद्र चावला ने जिले की गौशाला संचालकों की मीटिंग ली । साथ ही  जिला   स्तर पर सर्वश्रेष्ठ गौशाला के लिए  चारागाह विकास, वृक्षारोपण, गो उत्पाद जैसे कार्यों से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने वाली श्रीराम गौशाला बारनी खुर्द व श्री जय अंबे मां गौशाला जाखण को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, वह नकद राशि प्रदान कर राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया गया,!

इस मीटिंग में पश्चिमी राजस्थान गौ सेवा संघ के अध्यक्ष मांगीलाल परसरिया, उपाध्यक्ष हरनारायण सोनी, कोषाध्यक्ष छगनलाल बाहेती, श्रीराम गौशाला के ओमप्रकाश बूब, श्रीगोपाल गौशाला ओसियां के मोतीलाल सोनी, जय अम्बे गौशाला के प्रकाश व्यास, सिंवांची गेट गौशाला के प्रदीप खींवसरा, तुलसी गौसेवा समिति के नटवर थानवी, समस्त महाजन के रविंद्र जैन, हीराराम गोदारा, मुकनचंद सोनी, दुर्जन लाल   आदि सैकड़ों गौशाला संचालकों सहित पशुपालन विभाग जोधपुर के अधिकारी उपस्थित रहे! मांगीलाल पारसरिया व नटवर थानवी ने गौशाला विकास योजना में आ रही कठिनाईयों का जिक्र करते हुए गौशालाओं को ही कार्यकारी एजेंसी बनाने की मांग रखी । इसी तरह नंदी गौशाला हेतु भी गौशाला को कार्यकारी एजेंसी बनाने की मांग रखी । प्रकाश व्यास ने अनुदान में आ रही जटिलताओं का हवाला देते हुए तय समय पर अनुदान जारी रखने की मांग की ।

शासन सचिव आरुषि मालिक ने गौसेवकों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और प्रशासन की तरफ से आ रही समस्त कठिनाइयों के सरलीकरण का आश्वासन दिया । उन्होंने कौशल विकास योजना में गौ उत्पादों को जोड़ने और उनके प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया और इस हेतु विभागीय प्रयास करने का आश्वासन भी दिया! भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद  जिला पशु कल्याण अधिकारी हरनारायण सोनी ने भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड की अनुदान योजनाओं के बारे में जानकारी दी!