राजस्थान गोसेवा समिति व समस्त महाजन की संयुक्त बैठक
Pashu Sandesh, 27 July 2022
Dr R B Choudhary
(जोधपुर)पन्नालाल गौशाला मंडोर, में राजस्थान गोसेवा समिति जोधपुर जिला इकाई तथा समस्त महाजन संस्था मुंबई की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में पशुपालन विभाग के अधिकारि डॉ.रविंद्र चावला व डॉ. विठलेश व्यास द्वारा गोवंश में फैल रही बीमारी लम्पि स्किन डिजीज के संबंध में अनेक सुझाव दिए गए। प्रमुख रूप से उनके द्वारा बताया गया कि साफ-सफाई व स्थान को सुखा रखें। मच्छर मक्खी तथा चिंचड़ नही पनपने दें। पशुओं में बीमारी का अंदेशा होते ही निकट के पशु चिकित्सक को सूचना दें। पूर्व विधायक नारायणराम बेड़ा ने बीमारी से बचाव के परंपरागत तरीके बताइए व सुबह शाम कपूर,गूगल, नीम की पत्तियों, साटी घास का धुंवा करने की बात कही।
समस्त महाजन संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी व भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के सदस्य गिरीश भाई शाह ने बताया कि गौशालाओं को चारा खरीदना बंद कर जमीन किराये लेकर भी स्वयं का चारा उत्पादन करना चाहिए। पूरे गांव के गौधन के लिए गांव में पहले से मौजूद गोचर को अंग्रेजी बबूल से मुक्त कर पूर्ण रूप से विकसित करना चाहिए। गांव के सभी तालाब जल से युक्त और प्रत्येक गांव में 3300 वृक्ष लगाने का संकल्प करें।गौशाला के गोबर को कंपोस्ट बनाकर किसानों को वितरित कर जैविक खेती की प्रेरणा करें।
पन्नालाल गौशाला के संचालक सालगराम टाक ने गौशाला में हो रहे अंधी गायों के ऑपरेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर महंत लालपुरी महाराज, मांगीलाल परासरिया, नटवर थानवी, रामजीवन डांगा, खुशालचंद जैन, मनोहर सुथार ने गौशाला संचालकों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर राजस्थान गो सेवा समिति के जिला अध्यक्ष हरनारायण सोनी, सचिव रविंद्र जैन, कोषाध्यक्ष छगनलाल बाहेती, उपाध्यक्ष प्रकाश व्यास, ओमप्रकाश बूब, योगी पुखराज,हीराराम गोदारा, पुखराज जैन, जवरीलाल सालेचा,सवाई सिंह, हुकमाराम हुड्डा, मोतीसिंह राजपुरोहित, मुकनचंद सोनी, बाबूराम जाखड़, नरपतसिंह बापिणी, हरीश राठी,चंद्रसिंह धनारी, मोहनलाल राठी,कैप्टन दुर्गाराम, आशा अरोड़ा,कामधेनु सेना के राज्य प्रभारी नरसिंह गहलोत, कालूराम प्रजापत,संत प्रकाशजी जांबा, संत हिमताराम, संत बलदेवानंद सहित बड़ी संख्या में संत महात्मा एवं गौशाला संचालक उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रकाश व्यास ने किया।