मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी का सम्मान समारोह संपन्न 

इस साल गुब्बारा बेचने एवं फल बेचने वाले पशु प्रेमियों को "मर्सी एनिमल वेलफेयर अवार्ड"दिया गया 

Pashu Sandesh, 06 Jan 2021बरेली,उत्तर प्रदेश

डॉ.आर.बी.चौधरी

यह चंद शब्द काफी नहीं है आज के इस उपलक्ष्य के बारे में बताने के लिए,जहां एक ओर दुनियाँ पैसे के पीछे अपने दोस्त, परिवार सब से रिश्ता खत्म कर देते है, वहीं दूसरी ओर हमारे समाज में कुछ ऐसी ख़ास शख्सियतें हैं जो कि खुद अभावों में रहते हुए भी उन के लिए अपना जीवन न्योछावर कर के बैठे है जो न  ही बोल सकते हैं , न  ही बदले में कुछ मूल्य चुका सकते हैं... उनके पास किसी को देने के लिए कुछ है.. तो वह है उनका निश्छल प्रेम और यह निश्चल प्रेम वे बेज़ुबानों पर लुटा रहे हैं। शहर की लोकप्रिय पशु कल्याण संस्था- "मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी"अध्यक्षा शालिनी अग्रवाल अरोरा ने कहा । शालिनी जी को  वर्ष 2017 में हिंदुस्तान टाइम्स वूमेन अवार्ड विनर  का खिताब मिल चुका है। https://milaap.org/fundraisers/support-mercy-for-all-society-bareilly

शालिनी अग्रवाल अरोड़ा ने बताया कि इस नव वर्ष के उपलक्ष्य में "मर्सी फॉर ऑल सोसायटी" द्वारा आयोजन किया गया एक सम्मान समारोह का - बरेली शहर के कुछ ऐसे पशु प्रेमियों का.. जिनके जीवन का अभिन्न अंग है - पशु सेवा ! कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही डिप्टी सीवीओ डॉक्टर आभा दत्त जिन्होंने अपना अमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। उनके जैसी कर्मठ , दयालु एवं ममतामयी महिला के आगमन मात्र से ही प्रेम आश्रम की हवा सुवासित हो उठी। वह भाव होकर कहती है कि आज इन महान विभूतियों को हम "मर्सी फ़ॉर ऑल सोसाइटी" परिवार नमन करते हैं और आशा करते हैं कि इनका जीवन देख कर और भी लोगों को प्रेरणा मिले की जीवन वही है जो दूसरों के हित के लिए जिया जाये।

"मर्सी फॉर ऑल सोसायटी " दिल से नमन करती है इन सभी पुण्य आत्माओं का जो इस क्रूर संसार में मानवता और दया का संचार करते रहते हैं और अपने आसपास के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य करते हैं। हमारे दया सागर के चुने हुए मोती हैं। "मर्सी एनिमल वेलफेयर अवार्ड" से सम्मानित पशु प्रेमियों में जो नाम  चयनित किया गया है उसमें: धीरज पाठक  - जिनके दिन और रात पशुओं को बचाने व सेवा में निकलते है। उनकी निष्ठा और सेवा ने पशु सेवा में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं; अनुराधा कालरा - जो अपने सीमित संसाधनों में जाने कितने ही पशुओं की सेवा व इलाज में आगे रहती है;कुमारी मौली गुप्ता - छोटी से उमर में भी पशु सेवा में अग्रसर रहती हैं और उनके आसपास के पशु पक्षियों को उनके होते कोई अभाव नहीं होता

सम्मान के इस क्रम में  सबसे  अलग काम करने वाले पशु प्रेमी सचिन माहेश्वरी, निवासी प्रेम नगर धर्मकांटा - कहने के लिए ये फल बेचते है , ठेला लगाते है परन्तु दिन भर में जाने ही कितने जानवरों को खाना खिलाते है। इनके ठेले से कोई भी जानवर भूखा वापस नहीं जाता ;  तथा सुमेर भाई जो राजेंद्र नगर चौराहे पर गुब्बारे बेचने वाले इन सज्जन का परिवार है, वहां के लावारिस कुत्ते! जितना कमाते है उसका एक बड़ा हिस्सा यह खर्च कर देते है उनके खाने पर। यही पशु उनका परिवार हैं और यही उनका जीवन।

आयोजन समिति ने कार्यक्रम के तमाम अतिथिगण तथा मित्रों का हृदय से धन्यवाद करते हुए कहा कि उन लोगों के प्रति विनम्र आभार है जिन्होंने आज के अविस्मरणीय दिन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं रखी। संस्था के आयोजन समिति ने अभी बताया कि कार्यक्रम संस्था की अध्यक्षा शालिनी अरोरा ने कार्यक्रम का अत्यंत मधुर  संचालन किया तथा प्रबंधन  के मार्गदर्शक  एवं पशु कल्याण कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत गिरीश अरोरा,अंकित सक्सेना ,अमन गंगवार,प्रसून,आशीष पांधी,दयानिधि,अनिल कुमार,सारिका शर्मा,दुपिंदर कौर,अशेषा अरोरा,निधि तिवारी एवं प्रिया ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग किया।इसके लिए उन्होंने संस्था की ओर से सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।