समस्त महाजन द्वारा अयोध्या में आदर्श गौशाला की  स्थापना पर दूसरे राउंड की बैठक संपन्न

अयोध्या में आदर्श गौशाला स्थापित करने के लिए दिन रात एक कर दिया जाएगा: देवेंद्र जैन

Pashu Sandesh, अयोध्या (उत्तर प्रदेश); 21 मार्च 2021 

डॉ. आर बी चौधरी

विश्व विख्यात  श्री राम मंदिर  निर्माण की चुनौतियां  और सफलताओं को कौन नहीं जानता। आज हर व्यक्ति के जुबान पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या आ ही जाती है । भारत देश की जानी - पहचानी एवं लोकप्रिय सामाजिक संस्था "समस्त महाजन" द्वारा यह  विचार किया जा रहा है कि धर्म नगरी अयोध्या में जीव दया और करुणा की आस्था को लेकर भगवान श्री राम के मानवीय आदर्शों से जोड़ कर उसे जन - जन तक पहुंचाने के लिए क्या कर दिया जाए कि यह संदेश लोगों के जीवन धारा के साथ जुड़ जाए। इस आकांक्षा को लेकर समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह कुछ दिन पहले अयोध्या नगर के वरिष्ठ अधिकारियों तथा नगर प्रमुख के साथ यह बैठक करके अपनी आकांक्षा बता दिया था कि शहर में एक आदर्श गौशाला स्थापित की जानी चाहिएताकि उसका संदेश देश के कोने-कोने तक जाए। पहली बैठक के दौरान इस दिशा में स्थानीय प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों के बीच अत्यंत सकारात्मक बातचीत हुई थी और यही कारण था कि आदर्श गौशाला स्थापित करने के लिए समस्त महाजन को आमंत्रित किया गया। आज समस्त महाजन के ट्रस्टी देवेंद्र जैन एवं उनके साथ आए अन्य प्रतिनिधि अयोध्या प्रशासन के साथ मिलकर इस परियोजना को साकार करने के लिए कई मुद्दों पर बात की जो अत्यंत सकारात्मक रही है। देवेंद्र जैन ने बताया कि आदर्श गौशाला स्थापित करने के लिए अयोध्या में व्यापक संभावनाएं हैं और आज की चर्चा से कई बातें स्पष्ट हो गई। इससे आगे बढ़ने में काफी सहायता मिलेगी ।

जैन ने आगे यह भी बताया कि अयोध्या नगर आयुक्त अत्यंत व्यस्त कार्यक्रमों में से समय निकाल कर के गौशाला की बैठक में शामिल हुए और कई मुद्दों पर चली बात को उन्होंने स्पष्ट किया। देवेंद्र जी ने बताया कि आज की वार्ता के बाद आदर्श गौशाला स्थापित करने के परियोजना पर आगे बढ़ने के लिए काफी सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगले दौर के बैठक में कागजी कार्यवाही पूरी हो जाने के तुरंत बाद आदर्श गौशाला के लिए काम आरंभ कर दिया जाएगा । चूंकि  यह गौशाला अयोध्या नगर निगम के अधीन कार्यरत है लेकिन प्रशासन की मंशा है कि एक आदर्श गौशाला के रूप में कार्य करें। इस गौशाला के पास 27 एकड़(108 बीघा) जमीन है और वर्तमान में 1,235 गोवंश का पालन - पोषण किया जा रहा है।  गौशाला को आधुनिक बनाने के लिए कई तरह के कार्यों की शुरुआत नए सिरे से करनी पड़ेगी जैसे सेड  के निर्माण से लेकर के चारा एवं चारागाह प्रबंधन,स्थानीय लोगों से मेल - मिलाप तथा समन्वय,जनपद के संबंधित अधिकारियोंको साथ लेकर काम करने एवं गौशाला के उत्पन्न गोबर - गोमूत्र के बेहतर उपयोग और छुट्टा पशुओं को भूख से बचाने तथा अपराध होने से रोकने के लिए जनजागृति जैसे महत्वपूर्ण कार्य आरंभ करने होंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्य  संस्था के द्वारा सफल बनाया जा सकता है।

देवेंद्र जी ने बताया कि गौ सेवा,संवर्धन संरक्षण जैसे कार्यों में बड़े ही लगन और निष्ठा की जरूरत होती है। यदि समस्त महाजन इस कार्य को हाथ में लेती है तो विश्व के प्रख्यात धर्म नगरी अयोध्या में गौ सेवा के दिशा में महत्वपूर्ण काम करने का अवसर प्राप्त होगा जो समस्त महाजन के लिए एक अत्यंत सुखद बात है। आज की बैठक में श्री श्याम शक्ति गौशाला,सुल्तानपुर के अध्यक्ष प्रवीण दुबे , अयोध्या समाचार के संपादक अमित मिश्र एवं स्थानीय समाजसेवी वरुण तिवारी जी उपस्थित थे ।