देहरादून में दो करोड़ की लागत से निर्मित एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन

पशु संदेश, देहरादून | 21 अगस्त

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने देहरादून में उत्तराखंड के पहले एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया| इस अवसर पर पर गौसेवा और जीव दया के लिए काम करने वाली संस्थाओं वा लोगों को सम्मानित भी किया गया| उद्घाटन कार्यक्रम में  प्रदेश के पशुपालन मंत्री और देहरादून के मेयर भी उपस्थित थे|

इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने दुधारू पशुओं में ओक्सिटोसिन इंजेक्शन के उपयोग पर कड़ा विरोध दर्ज कराया तथा इस इंजेक्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की माँग की | गौरक्षाकों के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि गायों की सुरक्षा का काम पुलिस को करना चाहिेए, पर पुलिस अपना काम ठीक से नहीं करती इसलिए गौरक्षाकों को यह काम अपने हाथ में लेना पड़ता है|   

देहरादून के केदारपुरम में स्थापित इस केंद्र के माध्यम से शहर के आवार कुत्तों के बर्थ कंट्रोल का कार्यक्रम चलाया जाएगा| करीब दो करोड़ की लागत से निर्मित इस केंद्र में आवारा कुत्तों के बर्थ कंट्रोल ऑपरेशन की सभी अत्याधुनिक सुविधाये उपलब्ध हैं| आने वाले समय में मसूरी, और नैनीताल में भी ऐसे केंद्र खोले जायेंगे|

  •