डिप्लोमा इन वेटनरी साइंस में प्रवेश

पशु संदेश,10 जून, चंडीगढ़ |

गुरु अंगद देव वेटनरी एंड एनिमल साइंस यूनीवरसिटी ने दो वर्षीये ‘डिप्लोमा इन वेटनरी साइंस एंड एनिमल हेल्थ” पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवदेन आमंत्रित किये हैं | वे छात्र जिन्होंने मैथ्स या बायोलॉजी विषय के साथ बाहरवी की परिक्षा उत्तीर्ण की है, वे इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये अवेदन कर सकते हैं | अवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई है | प्रवेश परिक्षा 21 अगस्त को आयोजित की जायेगी | आवदेन पत्र गुरु अंगद देव वेटनरी एंड एनिमल साइंस
यूनीवरसिटी, लुधियाना से प्राप्त किये जा सकते हैं।

  •