गुरु अंगद देव यूनिवर्सिटी में पढाई के साथ कमाई

पशु संदेश, चंडीगढ़ | 21जुलाई

छात्रों में उध्यमिता का विकास करने के उद्देश से गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी ने earn while you learn योजना शुरू की है | इस योजना के कार्यान्वयन के लिए लाइवस्टॉक बिज़नेस स्किल ड़ेवलपमेंट इन्क्यूबेशन यूनिट का शुभारम्भ यूनिवर्सिटी के कुलपति अमरजीत सिंह नंदा ने किया | इस योजना से जहां एक और छात्रों को अपनी पढाई के दौरान ही आय होगी वहीं दूसरी और उन्हें एनिमल हसबेंडरी से सम्बंधित बिजनेस का प्रक्टिक्ल नालेज भी प्राप्त होगा |
योजना के बारे में जानकरी देते हुए लाइवस्टॉक प्रोडक्शन मनेजमेंट डिपार्टमेंट के HOD डॉ सैनी ने बताया कि इस योजना के तहत, यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों को एनिमल प्रोडक्शन यूनिट के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर और लोजिस्टिक सपोर्ट प्रदान किया जायेगा | इसके बाद प्रोडक्शन, मनाजमेंट और मार्केटिंग का सारा काम छात्र स्वयं करेंगे | उत्पादन लागत की राशी को निकालने के बाद जो लाभ होगा उसे छात्रों के बीच बाँटा जायेगा, जिससे उन्हें ज्ञान के साथ ही आय भी होगी | इसकी शुरआत पोल्ट्री यूनिट से की है, जिसमे छात्रों को पोल्ट्री शेड,1500 ब्रायलर चिक्स, फीड, मेडिसिन्स और दूसरे सभी इनपुट्स दिये जा रहे हैं | यूनिट के प्रोडक्शन, मैनेजमेंट और मार्केटिंग का सारा काम छात्र, एक्सपर्ट के मार्गदर्शन में खुद करेंगे |