झारखण्ड से आने वाले हाथीयों को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल ने खोदी 40 किलोमीटर लंबी खाई

पशु संदेश, रांची | 2 अगस्त
झारखण्ड की और से पश्चिम बंगाल में आने वाले हाथीयों को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकर ने अमलाशोल, पुरुलिया, मिदनापुर सीमा क्षेत्र में 40 किलोमीटर लंबी और 10 फीट गहरी खाई खोद दी है | इसके अलावा 200 वन रक्षकों को भी हाथीयों को रोकने के लिए क्षेत्र में तैनात किया गया है | पश्चिम बंगाल ने यह कदम अपने क्षेत्र के किसानों की फसल एवं जान माल को हाथीयों से होने वाले खतरे से बचाने के लिये उठाया है |
इन सब इंतजामों की वजह से हाथी पश्चिम बंगाल में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं और सीमा तक जा कर बार–बार झारखण्ड में वापस आ रहे हैं | इस के चलते 40-50 हाथीयों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में डेरा जमा रखा है | ये हाथी क्षेत्र में उत्पाद मचा रहे हैं और लोगों की फसलों को नुकसान पंहुचा रहे हैं जिससे स्थानीय ग्रामीण में रोष व्याप्त है |

  •