समस्त महाजन का आगामी चार दिवसीय जीवदया जागरूकता कार्यक्रम शुरू हुआ

Pashu Sandesh, 05 March 2022

डॉ आर बी चौधरी

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संस्था समस्त महाजन के द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गौ संरक्षण संवर्धन पर एक बैठक का आयोजन मार्च महीने में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जीव दया, करुणा , गौसेवा एवं पशु कल्याण से संबंधित मामलों पर पर आधारित व्यापक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन 4 मार्च से किया गया है , जिसके तहत गुजरात और राजस्थान के विभिन्न संबंधित स्थानों एवं गौशालाओं में भ्रमण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शरीक सभी प्रतिभागियों को गौ संरक्षण -संवर्धन के विशेष परियोजनाओं के संचालन की विधिवत जानकारी प्रदान की जाएगी। संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह ने यह भी बताया कि इस भ्रमण कार्यक्रम का संयोजन समस्त महाजन के ट्रस्टी देवेंद्र जैन कर रहे हैं ।

शाह ने बारे में यह भी अवगत कराया कि यह कार्यक्रम 4 मार्च दिन शुक्रवार 2022 को शंखेश्वर दादा की स्पर्शना संखेश्वर के सरपंच से मीटिंग अहमदाबाद में स्थित समस्त महाजन के नवस्थापित कार्यालय पर एक मिलन कार्यक्रम से आरंभ किया गया । इसी प्रकार 5 मार्च दिन शनिवार को फलोदी पिंजरापोल में नवस्थापित शेड के उद्घाटन करने एवं जोधपुर, नागौर, पाली जिले के गौशाला पांजरपोल पर जीवदया सम्मेलन आयोजित कर किए जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने आगे यदि बताया कि 6 मार्च दिन रविवार को श्री नाकोड़ाजी तीर्थ में सेवा पूजा तथा नाकोडाजी तीर्थ की नव निर्मित पांजरापोल पर एक बैठक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । इसी क्रम में जोधपुर, नागौर, पाली जिले के गौशाला पांजरपोल में जीवदया सम्मेलन आयोजित होगा ।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि सिणधरी जीवदया प्रेमी पूज्य स्वामीजीश्री रघुनाथ भारती जी के दर्शन एवं मुलाकात की जाएगी। अंतिम चरण पूरा किया जाएगा 7 मार्च दिन सोमवार को जिसके तहत नेसडा -पिलूचा गौचर विकास कार्य का निरीक्षण किया जाएगा । संस्था के ट्रस्टी देवेंद्र जैन ने बताया कि इस कार्य में किसी भी रुचि वाले व्यक्ति को यह भाग लेना है तो समस्त महाजन से संपर्क करें । कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर का संपर्क सूत्र: देवेंद्र जैन ( मोबाइल: 9825129111)