महाराष्ट्र में आए 'तौकते साइक्लोन' से गौशालाओं की भारी क्षति

समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह ने पशु प्रेमियों तथा दानदाताओं से गोवंश के प्राण रक्षा की गुहार लगाई

Pashu Sandesh, 06 July 2021 

डॉक्टर आर बी चौधरी

जीव दया के दिशा में  समर्पित संस्था समस्त महाजन  के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरी जयंतीलाल शाह ने  देशभर के पशु प्रेमियों, दानदाताओं तथा  आमजन से अनुरोध किया है कि  गत माह  गुजरात में आई साइक्लोन के वजह से  अनेक गौशालाओं का  भारी नुकसान हुआ है।  उनके छत टूट गए हैं।  अधिकतर गौशालाओं के  चारा भंडार  उजड़ गए हैं और भंडारी चारा भी गया है जो बरसात के वजह से लगातार नष्ट हो रहा है।  इन गौशालाओं के  मरम्मत तथा  व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए  तत्कालिक सहायता की आवश्यकता है।  इस संबंध में उन्होंने सभी से अपील की है कि अपना योगदान कर  गौशाला में पाली जा रहे गोवंश की प्राण रक्षा करें।

शाह ने बताया कि पिछले महीने "तौकते साइक्लोन" में गुजरात के सौराष्ट्र और भावनगर ज़िल्ले की 15  पांजरपोल - गौशाला को भारी नुक़सान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात सरकार से इन्फ़्रस्ट्रक्चर के लिए फंड माँगा है लेकिन अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है  जो प्रतीक्षारत है।  ऐसी हालत में अबोल पशु को बिना शेड बारिश की मार सहन करनी पड़ेगी प्रभावित गौशालाओं को देखने पर  यह जानकारी हुई कि सभी जगह स्टॉक में पडा चारा भी भीग गया है।  बरसात का  सीजन जारी है ऐसी हालत में अगर व्यवस्था नहीं की गई तो  सभी  भंडारित चारा  सड़ जाएगा ।

उन्होंने गौशालाओं की  विपत्ति जनक परिस्थिति को देखते अनुरोध किया  है कि गोवंश की ऐसी   कठिन परिस्थिति में   समस्त महाजन का सभी जीव दया प्रेमी से निवेदन  कर रहा है कि  प्रभावित  गौशालाओं को अपना योगदान दें ताकि प्रभावित  गौशाला पशुओं की जान बचाई जा सके।  दान के लिए इच्छुक व्यक्ति अपना योगदान या तो वह सीधे उपरोक्त पांजरपोल मैं भेज सकते हैं अथवा  समस्त महाजन के माध्यम से  प्रभावित गौशालाओं को   दिया जा सकता है।  इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए  समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी-गिरीश जयंतीलाल शाह, मैनेजिंग ट्रस्टी - समस्त महाजन  मोबाइल : 9820020976  से संपर्क किया जा सकता है । 

 

**************