जेलों में खुले पौल्ट्री फार्म

पशु संदेश, 01 Feb 2025

तमिलनाडु जेल विभाग ने कैदियों को अच्छी क्वालिटी का चिकन उपलब्ध कराने, खरीद लागत को कम करने तथा भ्रस्टाचार रोकने के उद्देश से प्रदेश की केंद्रीय जेलों में पोल्ट्री फार्म स्थापित करने का प्रोजेक्ट शुरु किया है। फ्रीडम पोल्ट्री फार्म के नाम से दिसंबर माह से प्रदेश की 9 सेंट्रल जेलों शुरू किये गए इस प्रोजेक्ट से जेल विभाग को प्रिती वर्ष 10 करोड़ रूपाय बचत होने का अनुमान है| इस प्रोजेक्ट की खासीयत यह है कि इन पौल्ट्री फार्मों का प्रबंधन जेल अधिकारियों की देखरेख में कैदियों द्वारा ही किया जाता है।

 तमिलनाडु जेल विभाग के मैन्यूल के अनुसार प्रेत्येक कैदी को सप्ताह में दो बार 300 ग्राम बोनलेस चिकन दिये जाने का प्रावधान है | पूर्व में चिकन की खरीदी में भारी भ्रस्टाचार की शिकायतें सामने आ रही थीं, टेंडर में अनियमितता से लेकर बिलिंग में गडवाड़ी तक हर स्तर पर भ्रस्टाचार व्याप्त था | इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से यहाँ एक और चिकन खरीदी में भ्रस्टाचार  समाप्त होगा वहीं दूसरी और कैदियों भी को उच्च गुणवदता वाले चिकन की आपूर्ति सुनिश्चित होगी |

इस प्रोजेक्ट के तहत तिरुनेलवेली स्थित पलायमकोट्टई सेंट्रल जेल में पहला पौल्ट्री फार्म शुरू किया गया था ।   अभी हाल ही में वेल्लोर सेंट्रल जेल में भी में एक फ्रीडम पोल्ट्री फार्म शुरू हुआ है, जो कैदियों के साथ ही आम जनता को चिकन की आपूर्ति कर रहा है | एए