समस्त महाजन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शरीक हुए केंद्रीय पशुपालन मंत्री रुपाला

केंद्रीय पशुपालन मंत्री रूपाला ने श्री जी गौशाला की सराहना की: गिरीश जे. शाह

Pashu Sandesh, 22 September 2021

डॉक्टर आर बी चौधरी

समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य गिरीश जयंतीलाल शाह ने बताया कि रविवार 19 सितंबर 2021 विरमगाम पांजरपोल में 300 देशी वृक्षों का वृक्षारोपण का कार्यक्रम तय हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि 1412 एकड़ ज़मीन पर विस्तारित इस पांजरपोल में 1625  मुंह पशुओं को आश्रय मिला है। गुजरात सरकार से मिली 3 करोड़ रुपए की अनुदान सहायता से पूरी ज़मीन में पाइपलाइन , सोलर , आदि का काम किया गया है है और चारा उगाकर आत्मनिर्भर बनने की प्रक्रिया जारी है। बताया कि विरमगाम पांजरपोल के समर्पित ट्रस्ट एवं संस्था संचलन बोर्ड ने काफ़ी विकास किया है जो सचमुच प्रशंसनीय है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला भी उपस्थित थे ।

शाह के अनुसार 1900  से अधिक गायों की श्री जी गौशाला में गोमाता के दर्शन हेतु केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला जी आए और गौशाला के पदाधिकारियों से बात किया तथा गोशाला की सराहना की । इस अवसर पर श्री कृष्ण गौशाला - विसावदर को परम गुरुदेव पूज्य नम्रमुनिजी की प्रेरणा से समस्त महाजन की तरफ़से रु 7  लाख का चेक भी प्रदान किया गया। समस्त महाजन के  मैनेजिंग ट्रस्टी  ने बताया कि राजकोट के 300 प्रबुद्ध नागरिकों के साथ राज्यसभा सांसद रामभाई मोकरियाजी की प्रेरक उपस्थितमें  समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी के साथ संवाद हुआ।

इसी क्रम में शाह ने बताया कि इस अवसर पर सात लाख देशी वृक्षों का वृक्षारोपण करके उसको सम्भालने का वैश्विक रेकार्ड बनानेवाले 'ग्रीन मेन' विजयभाई ड़ोबरिया जी का अभिनंदन किया गया। साथ ही साथ समस्त महाजन गुजरातके 300 से अधिक बेसहारा वृद्धों की जारी बेहतरीन सेवा-श्रुषा का अवलोकन किया तथा बात किया। 1900  से अधिक गायों की श्री जी गौशाला में गोमाता के दर्शन के लिए अरे से चलता आ रहा था श्री कृष्ण गौशाला - विसावदर को परम गुरुदेव पूज्य नम्रमुनिजी की प्रेरणा से समस्त महाजन की तरफ़से रु 7  लाख का चेक अर्पण राजकोट के 300 प्रबुद्ध नागरिकों के साथ राज्यसभा सांसद रामभाई मोकरियाजी की प्रेरक उपस्थितमें गिरीशभाई का संवाद । यह कार्यक्रम भाभा गेस्ट हाउस हाल में शाम को आयोजित किया गया था जहां पर  शहर के प्रबुद्ध वर्ग एवं  गौ भक्त उपस्थित थे।