गोवा डेरी पर महादेव सहकारी पैनल का कब्जा बरकरार -12 में से 11 स्थानों पर जीत

पशु संदेश, भोपाल | 08 मई 2017 

गोवा डेरी के संचालक मंडल के लिए रविवार 7 मई को हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिये गये | सोमवार दोपहर आये नतीजों में महादेव सहकारी के नेतृतव वाली, गोवा उत्कर्ष पैनल के प्रत्याशीयों ने 12 में से 11 स्थानों पर जीत दर्ज की, जबकी गोवा डेरी बचाओ पेनल को मात्र 1 स्थान पर ही सफलता प्राप्त हुई | संचालक मंडल का कार्यकाल अगले 5 साल (2017 से 2022) तक रहेगा | 

रविवार 7 मई को हुए गोवा डेरी के संचालक मंडल के चुनावों में 100% मतदान हुआ था | चार स्थानों पर डाले गए वोटों में गोवा डेरी से सम्बद्ध सभी 165 सोसाइटीयों के चेयरमैनस ने अपने मत अधिकार का प्रयोग किया था | गोवा डेरी के 12 सदस्यीय संचालक मंडल के लिए हुए चुनाव में मुख्य मुकाबला महादेव सहकारी के नेतृतव वाली, गोवा उत्कर्ष पैनल तथा नव गठित गोवा डेरी बचाओ  पैनल के बीच था| 

रद्द हो गया था पिछला चुनाव

गोवा डेरी के संचालक मंडल के 12 सदस्यों के निर्वाचन के लिए इसी वर्ष जनवरी में चुनाव हुए थे |इस चुनाव में गोवा डेरी से संबद्ध 37 मिल्क सोसाइटीस के चेयरमैनस ने अपने नामांकन पात्र दाखिल किये थे | नामांकन पत्रों की छान-बीन के दौरान निर्वाचन अधिकारी ने 25 उमीद्वारों के नामांकन पात्रों को रद्द कर दिया था, तथा बचे हुए 12 उमीद्वारों को निर्वेरोध निर्वाचित घोषित किया था | 25 उमीद्वार जिनके नामांकन पात्र रद्द किये गए थे, उनमे से 12 उमीद्वारों ने निर्वाचन अधिकारी के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी | इस याचिका पर सुनवाई करते कोर्ट ने चुनाव पर स्टे लगाते हुए याचिकाकर्ताओं को को-ऑपरेटिव ट्रिब्यूनल के समक्ष अपील करने के आदेश दिये थे | गोवा को-ऑपरेटिव ट्रिब्यूनल ने इस मामले की सुनवाई के बाद जनवरी में हुए चुनावों को रद्द करते हुए पुनः चुनाव कराने के आदेश दिये थे | को-ऑपरेटिव ट्रिब्यूनल के फैसले के बाद नये चुनाव के लिए 7 मई की तिथी निर्धारित की गई थी | इसी बीच सहकारी पैनल के महादेव सहकारी ने को-ऑपरेटिव ट्रिब्यूनल के पुनः चुनाव कराने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था | हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद 7 मई को होने वाले चुनावों का रास्ता साफ हो गया था |

  •