महाराष्ट्र में गो सेवा आयोग बनाना जरूरी : गिरीश जयंतीलाल शाह

महाराष्ट्र गौशाला महासंघ का गठन हुआ 

Pashu Sandesh, 06 Jan 2022, मुंबई (महाराष्ट्र)

डॉक्टर आर बी चौधरी

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता -स्वयंसेवी संस्था समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी तथा भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड- एडब्लूबीआई के सदस्य, गिरीश जयंतीलाल शाह ने बताया कि महाराष्ट्र के गौशालाओं और पंजरापोले के संगठन हेतु एक महासम्मेलन का आयोजन 2 जनवरी को संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में महाराष्ट्र के सभी गौ संरक्षण -संवर्धन से जुड़े विशेषज्ञों, कार्यकर्ताओं, गौ भक्तों तथा सरकारी गैर सरकारी विभाग के पदाधिकारियों का भारी भीड़ इकट्ठा हुई। जहां पर गौ संरक्षण - संवर्धन में जुड़ी हुई संस्थाओं के आपसी एकता एवं वैचारिक तालमेल की बात की जाएगी ताकि सभी लोग एकजुट होकर के एक प्लेटफार्म से गौ संरक्षण का कार्य करने का संकल्प लिया गया ताकि गो संरक्षण संवर्धन के लिए सरकार विशेष प्रयोजन करें और अधिक से अधिक गोवंश की रक्षा की जा सके । उन्होंने बताया कि इस महासम्मेलन में महाराष्ट्र में गौ संवर्धन संरक्षण के विभिन्न विषय की भी चर्चा हुई जो अत्यंत उत्साहवर्धक एवं सफल रहा है।

शाह ने आगे यह भी बताया कि इस महासम्मेलन में जिन विचार बिंदुओं को तय किया गया है उसमें महाराष्ट्र के गौशाला पंजरापोलों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने , अकाल और सूखा के दौरान पशुओं के ऊपर होने वाले आफत को कम करने तथा गोवंश की प्राण रक्षा के लिए विभिन्न तरह के किए जाने वाले उपायों की चर्चा की जाएगी। शाह ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में गौ सेवा आयोग नहीं है जो गौशालाओं की दुख- सुख बांट सकें। उन्होंने कहा कि आज गौशाला पंजरापोले को मिलने वाले आर्थिक सहयोग की व्यवस्था परम आवश्यक। इसलिए संगठनात्मक और नीति निर्धारक सरकारी विभाग जरूरी है। वह बिना गौ सेवा आयोग के नहीं हो सकता।अन्य प्रदेशों में जहां पर आयोग है वहां पर बाकायदा गौ सेवा के लिए वार्षिक बजट दिया जाता है जिससे गौ संरक्षण में भारी मदद मिलती है। चूंकि, महाराष्ट्र में आयोग नहीं है इसलिए महाराष्ट्र की गौशालाओं को चुनौती ही चुनौती है। उन्हें एक प्लेटफॉर्म पर एकजुट होकर सरकार से आयोग बनाने की मांग करनी चाहिए । वर्तमान परिस्थिति से निपटने के लिए महाराष्ट्र के गौशाला प्रतिनिधियों को आपसी संगठन के माध्यम से इसका विकल्प ढूंढ आ जाना चाहिए है। इस कार्यक्रम में समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी और भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य गिरीश जयंतीलाल शाह विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित किए गए थे।

इस महासम्मेलन आयोजन समिति के प्रतिनिधि डॉक्टर सुनील सूर्यवंशी ने बताया कि इस महा सम्मेलन में महाराष्ट्र के तकरीबन 200 गौशाला और पंजरापोल के प्रतिनिधि शामिल हुए।शामिल हुए समस्त प्रतिनिधि 18 जनपदों से आए थे जिसमें 90 गौशालाएं इस महासम्मेलन में भाग ली। सुनील ने यह भी बताया कि इसमें यह निर्णय लिया गया कि महाराष्ट्र गौशाला महासंघ का गठन कर सभी गौशाला प्रतिनिधि सरकार से महाराष्ट्र गौ सेवा आयोग बनाने की अपील करेंगे। महाराष्ट्र के गौशाला संचालक तमाम चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और उन्हें अन्य प्रदेशों के भांति सरकार का न तो कोई सहयोग मिल रहा है और न ही कोई उपयोगी गोसंरक्षण नीति दिखाई देती। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में परम पूज्य काड़सिद्धेस्वर स्वामी कनेरी मठ, कोल्हापुर , हभप संजय महाराज पाचपोर, अकोला, गिरीश जे शाह समस्त महाजन मुंबई, भगवान कोकरे महाराज, रत्नागिरी, भाऊराव कुदले , विहिप क्षेत्र गोरक्षा प्रमुख मुंबई, भोसले साहेब पुणे, डॉ सुनील सूर्यवंशी गोशाला महासंघ महाराष्ट्र आदि गणमान्य महानुभाव शमिल हुए ।