पीएफए सिरोही द्वारा गर्मी में पशुओं के लिए पेयजल एवं चारा सुविधा

श्री आदिजीन युवक चैरिटेबल ट्रस्ट(मुंबई) का अभूतपूर्व सहयोग

Pashu Sandesh, 22 May 2022 सिरोही (राजस्थान)

डॉ आर बी चौधरी

सिरोही जिला गर्मी एवं अकाल से प्रभावित होने से यहां का बेजुबान प्राणी चारा पानी के अभाव में इधर-उधर भटकने के लिए विवश होना पड़ रहा है । ऐसी परिस्थिति में श्री आदिजीन युवक चैरिटेबल ट्रस्ट वालकेश्वर मुंबई ट्रस्टी जयेश भाई शाह की प्रेरणा से कोमल चिराग भाई शाह के परिवार द्वारा सिरोही जिले के वन क्षेत्र में विचरण करने वाले वन्य प्राणी एवं पालतू पशुओं के लिए दो पेयजल के टैंकर नियमित बारिश आने तक एवं दो ट्रक चारा सुविधा करवाई गई है । ट्रस्ट के फाउंडर टेस्टी जयेश भाई शाह ने बताया कि सिरोही के अलावा बाड़मेर में भी नियमित रूप से दस टैंकर एवं चारा मंगवा कर अकाल से पीड़ितों बेजुबान प्राणियों के लिए राहत पहुंचाने का काम शुरू करवा दिया गया है जिसकी मॉनिटरी संस्था के सचिव अमित दियोल के नेतृत्व में किया जा रहा है।

यह बता दें कि श्री आदिजीन युवक चैरिटेबल ट्रस्ट(मुंबई) पिछले एक दशक से बाड़मेर और सिरोही जनपद में भीषण गर्मी के दौरान तथा आपातकालीन परिस्थितियों में भूख और प्यास से व्याकुल पशु पक्षियों के लिए सहायता प्रदान कर रहा है जो नितांत प्रशंसनीय है ही नहीं बल्कि अनुकरणीय है। पीएफए सिरोही के अमित दियोल पिछले दो दशक से राजस्थान के सिरोही जनपद के साथ अन्य कई जनपदों में सेवाएं दे रहे हैं और उनकी कोशिश है कि राजस्थान की गरिमामय धरती पर अधिक से अधिक संस्थाएं और पशु प्रेमी जीव जंतु कल्याण अभियान में शामिल हो ताकि गर्मी में भूख और प्यास से मरने वाले पशुओं की प्राण रक्षा की जा सके।