समस्त महाजन के वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल की राजस्थान के मुख्यमंत्री से भेंट, मांगा गौसंरक्षण के लिए अनुदान 

Pashu Sandesh, 15 Feb 2022

डॉक्टर आर बी चौधरी

समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह ने बताया कि समस्त महाजन का एक वरिष्ठ प्रतिनिधि मंडल राजस्थान के मुख्यमंत्री, अशोक गहलोत से मिला, और समस्त महाजन द्वारा राजस्थान में हो रहे गोचर विकास- तालाब शुद्धीकरण की बात से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल इस मामले से संबंधित महत्वपूर्ण परिपत्र भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने समस्त महाजन के कार्यों की सराहना की और सभी प्रतिनिधियों को इस सफलता के लिए बधाई दिया। शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में फलौदी के युवा नेता विधानसभा प्रत्याशी महेश व्यास , समस्त महाजन के जिला जोधपुर के हरनारायण सोनी एवं राज्य जनसम्पर्क प्रमुख रविंद्र कुमार जैन प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे जो राज्य में प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं। सामने सभी प्रति मंडल के सदस्यों को राजस्थान की सफलता और मुख्यमंत्री से संवाद करने के लिए बधाई दिया।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रविंद्र जैन ने बताया कि इस अवसर पर समस्त महाजन प्रतिनिधियों के साथ राजस्थान गौ सेवा समिति तथा अन्य दूसरे जन प्रतिनिधि भी शामिल थे जो मुख्यमंत्री के साथ-साथ गोपालन मंत्री तथा राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष से भी मुलाकात की और राजस्थान की विभिन्न गौ संरक्षण संवर्धन चुनौतियों से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने यह बताया कि मुख्यमंत्री तथा संबंधित अधिकारी इस विषय को संज्ञान में ले चुके हैं और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। राजस्थान में संचालित गौशालाओं को मिलने वाली सहायता राशि को 6 माह से बढ़ाकर 9 माह करने हेतु राजस्थान गोसेवा समिति व समस्त महाजन संस्था के हरनारायण सोनी, रवींद्र कुमार जैन तथा विधानसभा प्रत्यासी महेश व्यास ने मुख्यमंत्री के नाम का पत्र दिया। फलौदी में गोचर विकास तथा नंदी शाला के कार्य के लिए अतिरिक्त बजट की मांग भी की।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हरनारायण सोनी ने बताया कि गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया से उनके निवास पर मुलाकात करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान सरकार की गोपालन विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर खुलने वाली नंदीशालाओं की योजना की सराहना की। गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने समस्त महाजन संस्था द्वारा राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे गोचर विकास कार्यों की प्रशंसा की एवं बारां में बन रहे अत्याधुनिक पशु पक्षी चिकित्सालय को देखने आने का निमंत्रण दिया। महेश व्यास ने नगर पालिका फलोदी के द्वारा फलोदी में करवाए जाने वाले गोचर विकास कार्य की योजना तथा नंदीसाला संबंधित योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि मेवाराम जैन का राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बनने पर प्रतिनिधिमंडल ने हार माला पहनाकर अभिनंदन किया। मेवाराम जैन ने गायों के लिए संभव सहायता दिलवाने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल ने गोपालन निदेशालय में डॉक्टर तपेश माथुर ,संयुक्त निदेशक योजना से संपर्क कर नंदी शाला योजना से संबंधित नियमों को समझा। सरकार के द्वारा राजस्थान में प्रत्येक पंचायत स्तर पर नंदिशाला खोलने की योजना है जिसमें एक करोड़ 41 लाख का सहयोग सरकार के द्वारा दिया जा रहा है। मनोज पुरोहित, दिलीप शर्मा प्रतिनिधि मंडल के साथ रहे।

समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह ने समस्त महाजन की महत्वाकांक्षी योजना का परिचय देते हुए बताया कि हर राज्य में समस्त महाजन के प्रतिनिधि अपने समय का सदुपयोग देशहित में कर रहे है। फिलहाल, अगर कोई भी समस्त महाजन के इस अभियान से जुड़ना चाहता है और उसके विशाल पटल पर कार्य करना चाहता है तो समस्त महाजन के सदस्यता- ट्रस्टी के रूप में जुड़ना होगा। उन्होंने बताया कि इसमें 3-4 कार्य समितियां (केंद्रीय,राज्य , जिला एवं स्थानीय समिति ) शामिल की गई हैं। केंद्रीय समिति के तहत महीने में 8 दिन सेवा में जुड़ना होगा और प्रारंभिक तौर पर रु 1.11 करोड़ का अनुदान देना होगा। राज्य समिति के तहत सालाना रु 11 लाख का अनुदान देना तथामहीने में 8 दिन सेवा में जुड़ना होगा। तीसरी समिति है जनपद स्तर की जिसके तहत रु 1.11 का अनुदान देना होगा और महीने में 8 दिन सेवा देना होगा। क्षेत्रीय/स्थानीय समिति का भी प्रावधान है जिसके तहत ₹ 11,000 काअनुदान देना होगा और स्वेच्छा के अनुसार सेवा का अवसर निकालना होगा। सभी जुड़ने वाले प्रतिनिधियों-ट्रस्टीज को समस्त महाजन के साथ "चलो साथ मिलकर कुछ अच्छा करें" का उद्देश्य लेकर चलना और कार्य करना होगा। अधिक जानकारी के लिए समस्त महाजन के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। संपर्क सूत्र: 9820020976