गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया से समस्त महाजन ट्रस्टी की मुलाकात

Pashu Sandesh, 28 May 2022

समस्त महाजन और राजस्थान गो सेवा समिति जिला जोधपुर ने जयपुर में गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया से मुलाकात कर जोधपुर जिले की गौशालाओं की विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत करवाया। मुम्बई की समस्त महाजन संस्था के ट्रस्टी देवेंद्र जैन वापी ने राजस्थान में गौशालाओं को मिलने वाली सहयोग राशि को 6 माह से बढ़ाकर 9 माह किए जाने पर गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया का उनके निवास पर अभिनंदन कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया ।देवेंद्र जैन वापी ने बताया कि जीव दया तथा जीव रक्षा के क्षेत्र में राजस्थान के मुख्यमंत्री तथा आपके द्वारा जो कार्य किया गया है उसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है।
गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने समस्त महाजन संस्था के द्वारा किए जा रहे गोचर विकास के तथा जल संरक्षण के कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर राजस्थान गौ सेवा समिति जिला जोधपुर के अध्यक्ष हरनारायण सोनी ने जोधपुर जिले की समस्त गौशालाओं के अवलोकन करने का निवेदन गोपालन मंत्री से किया । सोनी ने कहा कि आप जोधपुर जिले की समस्त गौशालाओं को देखकर उनको और उन्नत सेवा के लिए प्रेरित करने के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम बनावे जिसमें राजस्थान गो सेवा समिति जोधपुर जिले की पूरी टीम आपके साथ रहेगी।
राजस्थान गौ सेवा समिति जोधपुर के जिला सचिव रविंद्र कुमार जैन ने फलौदी तथा आसपास के क्षेत्र के पशु चिकित्सालय में रिक्त पदों को भरने तथा गोवंश के लिए क्रीमी नाशक दवा व मिनरल मिक्सचर उपलब्ध करवाने के लिए मांग पत्र मंत्री प्रमोद जैन को सौंपे। राजस्थान गो सेवा समिति के प्रदेश मंत्री हीराराम गोदारा ने नागौर जिले की विभिन्न समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया एवं पूरे राजस्थान में गौ माता के लिए गोचर सीमांकन हो इसके लिए प्रयास शुरू करने का निवेदन किया।