गो पर्यटन एवं पर्यावरण संरक्षण की ओर लोगों का  रुझान, बच्चों में बढ़ेगा पशुओं के प्रति प्रेम का भाव:  गिरीश जयंतीलाल शाह 

Pashu Sandesh, 30 Aug 2021 जोधपुर-ओसियां( राजस्थान)

 डॉ आर बी चौधरी

महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में भी प्रकृति के नजदीक  रहकर हम ज्यादा स्वस्थ रह सकते हैं,  इसी बात को आधार मानते हुए सांचौर से आए बस्तीमलजी हीमताजी जैन परिवार ने गौशाला भ्रमण को पर्यटन के साथ पर्यावरण संरक्षण की अवधारणा की और रुचि दिखाते हुए श्री गोपाल गौशाला ओसियां में परिवार के समूह के साथ भ्रमण किया एवं गाय-बछड़ों के साथ समय बिताया।

सांचौर से आए समाजसेवी सुमेरमल जैन ने परिवार सहित गो पूजन कर गौशाला में गोदान भी किया  इस दौरान जोधपुर निवासी धनराज भुतङा,  मनीष भुतङा,कनिष्क भुतङा, साक्षी भुतङा ने गायों के लिए लापसी बनवायी। गौशाला में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पूर्व में लगे हुए पेड़-पौधों का अवलोकन किया एवं परिवार के बच्चों के नाम से नए पौधे लगाए युवा उद्योगपति अरविंद जैन ने बताया कि पर्यटन के लिए गौशाला का चयन कर आनंद की अनुभूति हुई बच्चों को भी बछड़ों  के साथ खेल कर अच्छा लगा।

संघ ने गौशाला के बेटवासिया प्रांगण में कल्पवृक्ष व कामधेनु पूजन का लाभ भी लिया,  इस अवसर पर गौशाला सदस्यों  ने गौ पर्यटन में आए हुए मेहमानों का तिलक लगाकर स्वागत किया,  साथ ही गौशाला सचिव भगवान दास राठी,   समस्त महाजन के राज्य समन्वयक हरनारायण सोनी,  गायत्री परिवार के मोतीलाल सोनी, गौशाला ट्रस्टी सांवल राम ओझा, दिलीप कुमार सोनी सहित गौशाला के कर्मचारी उपस्थित रहे।