विजिलेंस टीम का सदस्य ही दूध में यूरिया मिलाते गिरफ्तार

पशु संदेश, जयपुर | 02 अक्टूबर 2016

राजस्थान की सरस डेरी से दूध में मिलावट के जरिये सहकारिता में सियासत का मामला सामने आया है | रामपुरा उटी मिल्क सोसाइटी पर दूध की जाँच करने गई विजिलेंस टीम का सदस्य ही दूध में यूरिया मिलाते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया| सोसाइटी के सचिव गोपाल लाल ने विजिलेंस टीम के सदस्यों के खिलाफ लिखित में बगरू थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत मिलने पर पहुँची पुलिस ने मामला दर्ज कर विजिलेंस टीम प्रभारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है| घटना के पीछे डेरी में अंदरुनी राजनीति की बात सामने आ रही है|

घटना जयपुर जिले के बगरु के निकट रामपुरा ऊंटी दुग्ध समिति के संकलन केन्द्र की है, जयपुर से आई बिजिलेंस टीम यहाँ दूध की जाँच के लिए पहुँची थी| यहाँ टीम के एक सदस्य ने मौका पाकर शोसिंहपुरा डेयरी से आये दूध के केन में अपनी जेब से निकाल कर यूरिया मिला दिया| पर उसकी ये हरकत डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई| सीसीटीवी कैमरे में दर्ज सारा माजरा देखने पर डेरी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी| सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने मौके पर से विजिलेंस टीम प्रभारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले जाँच शुरू कर दी है| दूध में यूरिया मिलाने वाले  विजिलेंस कर्मचारी ने स्वीकार किया कि विजिलेंस टीम प्रभारी एमसी गोयल ने ही उसे यूरिया की पुडिया दी थी और दूध में मिलाने को कहा था|

पूरे मामले में एक राजनेतिक पहलु भी उभर कर सामने आ रहा है| दूध में मिलावट का यह मामला सहकारिता में चल रही सियासत से भी जुड़ता दिखाई दे रहा है| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में चर्चा है कि, राजनीतिक विरोध के चलते जयपुर डेयरी चेयरमैन के इशारे पर ये कार्रवाई हुई है, क्योंकि श्योसिंहपुरा डेयरी के अध्यक्ष राजू जींजवाड ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ा था | श्योसिंहपुरा डेयरी के अध्यक्ष राजू जींजवाड ने भी आरोप लगाया है कि यह काम डेयरी चेयरमैन के इशारे पर किया गया है| खैर सच्चाई का तो पता जाँच पूरी होने के बाद ही चलेगा,पर हम आप को बताते चलें कि विजिलेंस प्रभारी एमसी गोयल दो साल पहले ही रिटायर हो गये थे, पर डेयरी चेयरमैन से नज़दीकीयों के चलते रिटायर्ड होने के बाद जयपुर सरस डेयरी ने उन्हें निश्चित वेतन पर विजिलेंस टीम का प्रभारी बना कर रखा है|

For more dairy news logon to www.pashusandesh.com and download our freee app Pashusandesh from Google playstore

  •