बालाघाट में संभागीय युवा उद्यमी सम्मेलन संपन्न

पशु संदेश, भोपाल | 28 फरवरी 2017

बालाघाट मध्य प्रदेश में संभागीय उद्यमी सम्मेलन  27 फरवरी को संपन्न  हुआ | तीन दिवसीय  सम्मेलन  में प्रदेश भर के युवा उद्यमियों ने भाग लिया | सम्मेलन के प्रथम दिन कृषि, कृषि उपकरण , फ़ूड प्रोसेसिंग , एनिमल हसबेंडरी , टाइल्स उद्योग तथा मत्स्य उद्योग पर आधारित उद्यमों पर संगोष्ठी आयोजित कर चर्चा हुई | दूसरे दिन राज्य तथा राज्य के बाहर से आये हुए उद्यमियों और वैज्ञानिकों नें अपने विचार युवा उद्यमियों से साझा किये | तीसरे दिन नवीन उद्यमियों का पंजीकरण करके बैंक लोन उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया की शुरुआत की गयी |

सम्मेलन में सहायक संचालक ,पशु चिकित्सा सेवाएं बालाघाट  डॉ उमा परते द्वारा बैंकों तथा सरकार द्वारा नव उद्यमियों के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं का प्रेजेंटेशन दिया गया | डॉ परते नें आचार्य विद्यासागर योजना तथा संभाग में मिल्क प्रोसेसिंग ,डेरी तथा मिल्क प्रोडक्ट्स की अपार संभावनाओं से युवा उद्यमियों का परिचय करवाया |

26 फरवरी को आयोजित मुख्य कार्यक्रम एवं सहभोज की अध्यक्षता मध्य प्रदेश शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा की गयी | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्री संजय पाठक रहे | यह सम्मेलन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष समारोह  के अंतर्गत आयोजित किया गया |  

For more news logon to www.pashusandesh.com and download app Pashusandesh from google playstore.

  •