ये है दुनिया का सबसे खूबसूरत घोड़ा

पशु संदेश,नई दिल्ली,1 जून

जानवरों की खूबसूरती के बारे में आपने कई बातें सुनी होंगी। ऐसे एक खूबसूरत घोड़े की बात हम आपको बता रहे जिसके प्रशंसकों की संख्या लाखों में है। दरअसल हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत 15 साल के घोड़े, फेडरिक की जिसकी गर्दन पर 6 फीट लंबे आर्कषक बाल हैं। जिसकी वजह से यह घोड़ा आज पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत घोड़े के रूप में जाना जाता है। इंटरनेट पर फेडरिक के वीडियो को लाखो लोग देख चुके हैं। वहीं, फेसबुक पेज पर उसके करीब 26 हजार फॉलोअर्स हैं। यह घोड़ा यूएस के आर्कान्सास में स्थित नाजिरिओ नामक महिला के फॉर्म हाउस पर रहता है , और वे इसे अपनी फैमिली से सदस्य के रूप में रखती हैं।
इस घोड़े मेें क्या है खास
नॉर्थ हॉलैंड के इस घोड़े की ब्रीड काफी रेयर मानी जाती है। इसके शरीर की बनावट और गर्दन के बाल दूसरी ब्रीड के घोड़ों की तुलना में काफी खास हैं। इसके 6 फीट लंबे बालों को संवारने में करीब 2 घंटे का वक्त लगता है। स्टेसी नाजिरिओ बताती हैं कि गर्दन और पूंछ के बालों की सलीके से देखभाल की जाती है। इन्हें धोने में कई लीटर पानी लगता है। शैपूं और कंडीशनर का भी इस्तेमाल किया जाता है,बालों के अलावा, शरीर के दूसरे पार्ट को संवारने में अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। फेडरिक की चोटी बनाने के लिए हेयर ड्रायर और कॉम्ब का यूज किया जाता है। कॉम्ब और ब्रशेस एक महीने ही चल पाते हैं

सोशल मीडिया पर भी है जलवा  

 यू टयूब पर फेडरिक के वीडियो को दुनियाभर में लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं, उसके फेसबुक पेज को करीब 26 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। इसकी पॉपुलरिटी इतनी बढ़ गई है कि पोस्टर, ग्रीटिंग्स कॉर्ड पर प्रिंट के ऑफर आ रहे हैं। वहीं, हॉलीवुड फिल्मों से भी ऑफर मिल रहे हैं। लोग इसे खरीदने के लिए लाखों का दाम लगा चुके हैं। लेकिन इसकी ओनर नाजिरिओ कहती हैं बेचने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि यह मेरी फैमिली का हिस्सा है।

  •