स्पोर्ट्स को अपने जीवन शैली में शामिल करें: अमृत

Pashu Sandesh, 14 March 2022

स्पोर्ट्स के बहुत सरे फायदे है, यह हमें अनुशासन, समर्पण और चुनौतियों से लड़ना सिखाता है साथ ही निरंतर प्रयास के जज़्बे को मनुष्य के अंदर जिन्दा रखता है। उक्त बातें बिहार के पुलिस महानिरीक्षक (प्रोहिबिशन) अमृत राज ने कही, वे बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित द्वितीय अंतर-महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा की खेल में हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण उसमे भाग लेना होता है, लोगों में यह धारणा बनी हुई है की खेल को अगर करियर के तौर पर नहीं लेते तो खेलना जरूरी नहीं है, परन्तु ऐसा नहीं है खेल के माध्यम से आप खुद का विकास बेहतर ढंग से कर पाते है और आपको अपने जीवन के हर आयाम को सफलतापूर्वक सम्पादित करने  का साहस देता है इसलिए स्पोर्ट्स को अपने जीवन शैली का एक अभिन्न हिस्सा बनाइए।

कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह ने अपने संबोधन में कहा की भारत अभी युवाओं का देश है, और अगर इस युवाओं के देश में फिटनेस की कमी है तो युवा होने का जो लाभ है वो हम नहीं ले पाएंगे। जीवनशैली में परिवर्तन के साथ काम और शारीरिक गतिविधियों के बीच सामंजस्य बैठाने की जरूरत है साथ ही व्यायाम, खेल आदि को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाये। उन्होंने आगे कहा की इन एक या दो दिवसीय कार्यक्रमों से उत्साह तो बढ़ता है मगर अपनी हर दिन के आदतों में इन्हे समावेश करें। कार्यक्रम के शुरुआत में निदेशक छात्र कल्याण डॉ. रमण त्रिवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया, और क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के अंगीभूत बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय, पटना, संजय गाँधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्था, पटना और मात्स्यिकी महाविद्यालय, किशनगंज के विद्यार्थियों के द्वारा परेड मार्च किया गया और सशक्त सिमा बल के बैगपाइप्स एंड ड्रम बैंड ने प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के पहले दिन 1500 और 400  मीटर रेस, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, कबड्डी और बैडमिंटन जैसे प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी व शिक्षक गण मौजूद थे।