गौ सेवा का अद्भुत जज्बा- गौरज कलश लेकर साबरमती के लिए रवाना

Pashu Sandesh,ओसियां(राजस्थान) 29th October 2022

क्षेत्र मे गौ भक्ति यात्रा के दौरान स्थापित किए गए गौरज कलश आज गोपाल गौशाला ओसियां से पूजन आरती के बाद अहमदाबाद के लिए रवाना किए गए। राजस्थान गोसेवा समिति के जोधपुर जिला अध्यक्ष हरनारायण सोनी ने बताया कि गोधाम पथमेड़ा द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय गो भक्ति महोत्सव के दौरान साबरमती तट, गांधीनगर, गुजरात में कई धार्मिक आयोजन सहित श्री सुरभि शक्तिपीठ शिलान्यास के दौरान देश के कोने कोने से संग्रहित गौरज को प्रवाहित कर भव्य शक्तिपीठ की स्थापना होगी। 4 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में गौभक्त व श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर गौशाला सचिव भगवान दास राठी, गायत्री परिवार के मोतीलाल सोनी, गोभक्त साँवलराम ओझा,बाबूराम जाखड़,हरनारायण सोनी,जेठाराम गोरचिया,रिधम सोनी, भीकीदेवी दुर्गादेवी,आशीदेवी, परमेश्वरी,नानू, पिंकी सोनी, डालाराम सहित गौशाला के कर्मचारी उपस्थित रहे।