गाय भैंसों में जेर से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न एवं उनके उत्तर

Pashu Sandesh, 22 June 2022

Dr विवेक अग्रवाल, Dr मुकेश शाक्य, Dr निघि चौधरी, Dr अमित जयसवाल, Dr गया प्रसाद जाटव, Dr ए के जयराव एवं Dr निर्मंला जामरा

पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय,महू

 

Q.जेर क्या होती है 

उत्तर मां की तरफ से जेर के हिस्से को  कारंकल तथा बच्चे की तरफ के हिस्से को कोटिलेडन कहते हैं कारंकल तथा कोटिलेडन में गहरा जुड़ाव होता है तथा इसके द्वारा बच्चे को मां से पोषण प्राप्त होता है तथा विभिन्न गैसों हार्मोन और रसायनों का परिवहन भी होता है 

 

प्रश्न :सामान्यता जेर कितने घंटों में बाहर निकल जाती है 

उत्तर: सामान्यता जेर बच्चा होने के 6 से 12 घंटे में बाहर निकल जाती है यदि ऐसा नहीं होता है तो उसे जेर का रुकना कहते हैं 

 

प्रश्न जेर रुकने से गाय भैंस के स्वास्थ्य पर क्या विपरीत प्रभाव पड़ता है 

उत्तर धीरे.धीरे गाय भैंस का दूध कम हो जाता है 

अगली बार सही समय में गर्मी में नहीं आती है 

गाभिन होने की क्षमता भी कम हो जाती है जिसके कारण अगला बच्चा देरी से मिलता है एवं पशु पालक को आर्थिक हानि होती है 

यदि एक व्यात में जेर रुकने की दिक्कत आती है तो अगले व्यात में इस बीमारी के होने की संभावना रहती है 

 

प्रश्न जेर ना गिरने के क्या क्या कारण होते हैं 

उत्तर गर्भपातए समय से पूर्व बच्चा होनाए मरा हुआ बच्चा होना, जुड़वा बच्चा होना, कैल्शियम की कमीए विटामिन तथा सेलेनियम की कमी, गाय की उम्र का ज्यादा होनाए दवाइयों द्वारा प्रसव को प्रेरित करनाए हारमोंस का असंतुलन होना, रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना, संक्रामक कारणए ऑपरेशन होना, बच्चेदानी का निष्क्रिय अथवा अक्रियाशील हो जाना,  पोषक तत्वों की कमी होना, चार से अधिक ब्यात वाले पशुओं में इस बीमारी के होने की संभावना बढ़ जाती है एवं वह गाय एवं भेंस जो नर  बच्चे को जन्म देती हैं उसके बाद भी जेर की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है 

 

प्रश्न पशु ने यदि जेर नहीं गिराई है तो इसकी पहचान कैसे करें 

उत्तर जेर का कुछ हिस्सा शरीर के बाहर लटकता हुआ दिखाई दे सकता है, बच्चेदानी से बदबू आती है, जब जेर सड जाती है तो उसका जहर शरीर में फैलने लगता है भूख कम लगती है शरीर का तापमान बढ़ जाता है दूध कम हो जाता है एवं  पशु बच्चेदानी के रास्ते बार बार जोर लगाता है 

 

प्रश्न गाय भेंस ने  जेर  नहीं गिराई है तो इसका प्रबंधन कैसे करना चाहिए 

उत्तर सामान्यतः पशुपालकों के द्वारा यह प्रश्न पूछा जाता है कि गाय भैंस ने यदि जेर  नहीं गिराई है तो क्या बच्चे को दूध पिला सकते हैं? बच्चे को दूध पिलाने के लिए जेर गिरने का इंतजार नहीं करना चाहिए गाय भैंस के आयन और पिछले हिस्से की सफाई करके ब्याने के एक.दो घंटे के अंदर ही बच्चे को दूध पिला देना चाहिए इसमें ऐसे तत्व होते हैं जो बच्चे को बीमारी से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं तथा उसका असर एक.दो घंटे के अंदर ही सबसे अधिक होता है साथ ही बच्चे को दूध पिलाने से गाय एवं भैंस में भी ऐसे हार्मोन निकलते हैं जिससे जेर  बाहर आ जाती है 

 

प्रश्न गाय भैंस की जेर कितने घंटे बाद बाहर निकलवाने चाहिए 

उत्तर ब्याने के 24 घंटे बाद ही जेर निकलवाना चाहिए क्योंकि जेर की बच्चेदानी से चुपक कम हो जाती है एवं आसानी से निकल जाती है जहां तक संभव हो जेर को बच्चेदानी के अंदर हाथ डालकर ना निकाला जाए 

 

प्रश्न कई बार गाय भैंस ब्याने के बाद जेर खा लेती हैं उस स्थिति में क्या करना चाहिए 

उत्तर जेर एक तरह से मांस है लेकिन गाय भैंस एक शाकाहारी पशु है इसलिए गाय एवं भेसं  जेर खा लेती है तो उसके पाचन तंत्र में गड़बड़ी होना स्वाभाविक है यदि छोटा टुकड़ा खाया है तो कोई तकलीफ नहीं लेकिन यदि बड़ा हिस्सा खाया है तो कब्ज हो जाती है अतः डॉक्टर की सलाह से कब्ज निवारण दवाई खिलानी चाहिए 

 

प्रश्न जेर ना रुके इसकी रोकथाम के क्या उपाय करने चाहिए 

उत्तर गाय भैंस को संतुलित पोषण दिया जाना चाहिए मिनरल मिक्चर देनी चाहिए विटामिन एवं सेलेनियम कैल्शियम फॉस्फोरस मैग्नीशियम जिंक आयरन देना चाहिए गर्भावस्था के दौरान यदि कोई बीमारी है तो उसको नजरअंदाज ना करें बल्कि तुरंत इलाज करवाना चाहिए