केंद्र सरकार ने हमारा मैट्रो के प्रधान संपादक - अनोखे लाल द्विवेदी को पशु कल्याण अधिकारी मनोनीत किया

Pashu Sandesh, 14 September 2021

डॉ आर बी चौधरी

भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) जो मत्स्य ,पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार के तहत स्थापित और जीव जंतु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के अधीन कार्य करता है। हमारा मैट्रो भोपाल के प्रधान संपादक ,स्टेट हैड मध्यप्रदेश  एवं अनंत टी वी लाइव के सलाहकार संपादक अनोखे लाल द्विवेदी को राज्य में पशु कल्याण गतिविधियों के समन्वय और सहयोग देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पशु कल्याण अधिकारी मनोनीत किया गया है।

अनोखे लाल द्विवेदी ने बताया कि एडब्ल्यूबीआई ने पशु कल्याण गतिविधियों और जानवरों के प्रति क्रूरता की रोकथाम से संबंधित मामले की निगरानी के लिए राज्य सरकार को काम मे सहयोग करने के लिए विधिवत दिशा-निर्देश भेजे हैं,जिसका अनुपालन करना अत्यंत आवश्यक है ताकि प्रदेश में जीव जंतु कल्याण की व्यवस्था सुचारू रूप से लागू किया जा सके।

द्विवेदी वैसे एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं, लेकिन लेखन के करियर को अपने जिंदगी का रास्ता चुनने के लिए उन्होंने अपने सबसे मूल्यवान क्षणों के पिछले 10 वर्षों से एक प्रोफेशनल पत्रकार के रूप से खुद को ढालने में लगाया है और जिसका नतीजा है कि वह आज एक जाने-माने लेखक, संचारक, एंकर, पत्रकार और प्रधान संपादक हैं।

उन्होंने प्रतिष्ठित संस्थान से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। लेकिन, उन्होंने अपने जीवन का बहुमूल्य समय  पत्रकारिता में दिया और अपना कैरियर आरंभ किया और वर्तमान में हमारा मैट्रो भोपाल के प्रधान संपादक एवं अनंत टी वी लाइव के सलाहकार संपादक हैं। 

प्रतिभाशाली द्विवेदी कई पत्र-पत्रिकाओं में सलाहकार संपादक/ संपादकीय सलाहकार के रूप में सम्मानित किए जा चुके हैं । द्विवेदी के प्रतिभा और उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रीय मीडिया फाउंडेशन पुरस्कार, डिजिटल मीडिया पुरस्कार और उत्कृष्टता प्रमाणपत्र-डिजिटल मीडिया पुरस्कार 2021 नयी दिल्ली में सम्मानित किया जा चुका है।

केंद्र सरकार के द्वारा द्विवेदी के इस मनोनयन  के बाद देशभर के वरिष्ठ पत्रकारों और मीडिया संगठनों, पशु प्रेमियों, गौशाला कार्यकर्ताओं और पर्यावरणविदों  ने उन्हें बधाई दी है।  देश के कई सम्मानीय  पत्रकारों ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा इस प्रकार का कदम एक अच्छा प्रयास है।  इससे देशभर के पत्रकारों का मनोबल बढ़ेगा और सामाजिक उत्थान के लिए वह जनता से जुड़ने के लिए तन मन से कार्य करेंगे और अपना जीवन समाज के लिए अर्पित कर देंगे।