डॉ निलेश शर्मा को मिला प्रतिष्ठित डॉ डीसी ब्लड गोल्ड मैडल अवार्ड

पशु संदेश , भोपाल | 17 मार्च 2017

डॉ नीलेश शर्मा को इंडियन सोसाइटी फॉर वेटरनरी मेडिसिन (ISVM) द्वारा प्रतिष्ठित डॉ डीसी ब्लड गोल्ड मैडल अवार्ड से नवाजा गया है | वेटरनरी कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट तिरुनेलवेली में आयोजित ISVM के 35वें वार्षिक सम्मेलन में तमिलनाडु यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस (TANUVAS) चेन्नई के वाईस चांसलर डॉ एस थिलागर ने डॉ शर्मा को यह अवार्ड प्रदान किया | डॉ नीलेश शर्मा वर्तमान में सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर जम्मू वेटरनरी कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं | इसके अलावा डॉ शर्मा ICAR के इंटरनेशनल फेलो भी हैं | डॉ शर्मा को यह सम्मान उनके द्वारा वेटरनरी मेडिसिन के क्षेत्र में  उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है |  

डॉ नीलेश शर्मा पूर्व में भी कई राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड्स प्राप्त कर चुके हैं जिनमें ICAR इंटरनेशनल फ़ेलोशिप, NAAS एसोसिएटशिप अवार्ड , ब्रोंज स्टैण्डर्ड इंटरनेशनल अवार्ड फॉर यंग पीपल बाई ड्यूक ऑफ़ एडिनबर्ग, ग्रांट स्कालरशिप बाई इंटरनेशनल वेटरनरी इन्फोर्मेशन सर्विस आदि प्रमुख हैं |

डॉ नीलेश शर्मा नें वर्ष 2001 में महू वेटरनरी कॉलेज मध्य प्रदेश से BVSc & AH की स्नातक उपाधि लेने के पश्चात सन 2003 में दुर्ग वेटरनरी कॉलेज से स्नातकोत्तर की उअपधि ली | सन 2005 में डॉ शर्मा नें जम्मू वेटरनरी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर का पदभार ग्रहण किया | डॉ शर्मा नें अपनी Phd जेजू इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी दक्षिण कोरिया से पूरी की है | डॉ शर्मा को शिक्षण , रिसर्च, एक्सटेंशन कार्यों में  14 वर्षों से भी अधिक का अनुभव प्राप्त है | इसके अलावा उनके 150 से भी अधिक राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में पब्लिकेशन्स हैं | उन्होंने कई किताबों के लिए चैप्टर्स भी लिखें हैं | वे नियमित रूप से नेशनल तथा इंटरनेशनल कांफ्रेंसस में शिरकत करतें हैं और साइंटिफिक पेपर्स प्रेजेंट करतें हैं |

डॉ नीलेश शर्मा को उनकी वर्तामान उपलब्धी के लिए पशु संदेश परिवार की ओर से  बधाई तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं |