होली के दूसरे दिन से शुरू होगा गोकुल महोत्सव पार्ट-टू

पशु संदेश, भोपाल | बुधवार 10 जनवरी 2017

मध्य प्रदेश में गोकुल महोत्सव का आयोजन अब साल में दो बार किया जायेगा | इसके निर्देश प्रदेश के पशु पालन मंत्री अंतर सिंह आर्य ने सोमवार को भोपाल में आयोजित विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में दिये | गोकुल महोत्सव का पहला चरण दिवाली के दूसरे दिन शुरू हुआ था, अब उसी तर्ज पर गोकुल महोत्सव का दूसरा चरण होली के दूसरे दिन से शुरू होगा |

समीक्षा बैठक में आर्य ने कहा है कि, विभाग की नीतियों और योजनओं की जानकारी निचले स्तर तक पहुँचाने तथा इनके बेहतर क्रियान्वयन के हर संभव प्रयास किये जायेंगे | बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि गोकुल महोत्सव अब साल में दो बार आयोजित करें | पहला चरण पूरा हो चुका है, दूसरा चरण होली के दूसरे दिन से शुरू किया जाये | इस बार अधिकारी सभी गाँवों में घर-घर जाकर गोकुल महोत्सव में आने के लिए ग्रामवासियों को प्रोत्साहित करें | उन्होंने प्रदेश की गायों में नस्ल सुधार के साथ ही गौ-मूत्र से औषधी और कीटनाशक बनाने तथा इसे उपयोग करने पर भी बल दिया |

आर्य ने कहा है कि प्रदेश की महिला हितग्राहियों के लिए पशु पालन विभाग द्वारा जल्द ही एक नई योजना शुरू की जायेगी | इस योजना में छह माह की एक बकरी तथा एक दर्जन कड़कनाथ नस्ल के चूजे मुर्गी पालन के लिये दिये जायेंगे | यह योजना बड़वानी जिले से शुरू की जायेगी | उन्होंने कहा कि इस योजना में बीपीएल परिवार के हितग्राहीयों को शामिल किया जायेगा |

बैठक में प्रमुख सचिव पशुपालन अश्विनी रॉय ने प्रदेश के उन इलाकों में नये मिल्क-रूट बनाने के निर्देश दिये, जहाँ दूध कारोबारी अभी पशुपालकों से दूध नहीं खरीद रहे |

गोकुल महोत्सव पार्ट-1 के अनुभवों के आधार पर आपके पास जो भी शिकायत एवं सुझाव हों, उन्हें हमें हमारे मेल ID pashusandesh@gmail.com या हमारे facebook page पर जरुर भेजें | हम आप के विचारों को पशु पालन मंत्री तथा प्रमुख सचिव पशुपालन तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे, जिससे गोकुल महोत्सव को और भी मीनिंग फुल बनाने में मदद मिलेगी |

For more news logon to www.pashusandesh.com and download app Pashusandesh from google playstore.

  •