समस्त महाजन के ट्रस्टी राजूभाई राजकोटवाले ने चेन्नई में दीक्षा लेकर बन गए सन्यासी

Pashu Sandesh, 24 Feb 2022

डॉक्टर आर बी चौधरी

समस्त महाजन संस्था देश के अग्रणीय एनजीओ में से एक है और देशभर में सर्वश्रेष्ठ सेवा का कार्य कर रही है । संस्था की सेवाओं में जीव दया, करुणा, प्रेम, अहिंसा से लेकर मानव सेवा की अभूतपूर्व सेवाएं भी शामिल है। साथ ही साथ समस्त महाजन संस्था पर्यावरण संरक्षण, पशु कल्याण एवं गो संवर्धन की सेवाओं में श्रेष्ठतम भूमिका अदा कर रही है। संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी जो भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड में सदस्य हैं, ने बताया कि समस्त महाजन के इतिहास में 17 फ़रवरी 2022 सुवर्ण अक्षर से लिखा जाएगा । समस्त महाजन के ट्रस्टी श्री राजुभाई राजकोटवाले ने अभी कुछ दिन पहले चेन्नई में पूज्य गुरुदेव आचार्यभगवंत श्री तीर्थभद्रसूरिजी के चरणों में जीवन समर्पित करके भगवती प्रवज्या स्वीकार की। मेरे साथ श्रेष्ठिवर्य श्री रमेशभाई मुथा, देवेंद्रभाई जैन एवं पृथ्वीराज जैन उपस्थित थे।

समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी ने अपना हर्ष प्रकट करते हुए बताया कि समस्त महाजन के ट्रस्टी श्री राजूभाई राजकोटवाले अब दीक्षा लेकर के सन्यासी बन गए। सन्यासी जीवन के पहले भी उनका जीवन इतना समर्पित था कि जिसका आकलन किया नहीं जा सकता है। जीव दया और करुणा के क्षेत्र में जब भी कोई बात चलती थी तो वह है सबसे पहले अपनी सेवा और समर्पण लेकर प्रस्तुत हो जाते थे। उन्होंने अब अपना स्वरूप है बदल कर के हम सभी को जीव दया करुणा और अहिंसा का और बड़ा योगदान देंगे जिससे हमें और शक्ति प्राप्त होगी। हम और उत्साह और लगन के साथ काम करेंगे। श्री राजूभाई गौ संरक्षण संवर्धन के बहुत बड़े प्रेरणा स्रोत रहे हैं और उनके जीवन से आने वाली पीढ़ी को बहुत बड़ी सीख मिलेगी जिससे देश दुनिया में सुख शांति तथा अमन-चमन आएगी।

  •