अरूणाचल प्रदेश में मिथुन मेला

 

पशु संदेश, भोपाल 

नागालेंड के नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन मिथुन एवं अरूणाचल प्रदेश के पशु पालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पासीघाट के ताकिलालुंग गांव में 6 मार्च को मिथुन मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन मिथुन के डायरेक्टर अभिजीत मित्रा ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों के लिए मिथुन पालन आजीविका का एक अच्छा माध्यम है। उन्होंने लोगों को अधिक लाभ अर्जित करने के लिए वैज्ञानिक पद्धति से मिथुन पालन की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अरूणाचल प्रदेश में मिथुन की संख्या को देखते हुए यहां भी एक मिथुन सेंटर स्थापित करने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि अरूणाचल प्रदेश में मिथुन की संख्या ढ़ाई लाख से भी अधिक है, जो कि देश की कुल मिथुन संख्या का 80 प्रतिशत है। 

इस मेले में करीब 70 मिथुन उपस्थित थे। मेले के दौरान लोगों को वैज्ञानिक पद्धति से मिथुन पालने की जानकारी दी गई। मेले के अंत में तीन सर्वश्रेष्ठ मिथुन पालकों को पुरूस्कृत भी किया गया। 

  •