इंद्रावती में बढ़ेगी वनभैंसों की आबादी


पशु संदेश,18 जून जगदलपुर।

बस्तर के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान में वनभैंसा प्रजनन केंद्र स्थापित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने वनभैंसों की घटती संख्या को देखते हुए प्रजनन केंद्र बनाने का निर्णय लिया था। आज इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान में वनभैंसों की संख्या घटकर 30 रह गई है | वनभैंसे को छत्तीसगढ़ में राज्य पशु का दर्जा का प्राप्त है। मंगापेटा जंगल के 10 हेक्टेयर में एक करोड़ रूपए की लागत से यह प्रजनन केन्द्र तैयार किया जा रहा है। इस केंद्र में दो नर और चार मादा वनभैंसों को रखा जाएगा। इस क्षेत्र को कांटेदार फेंसिंग से कवर किया गया है। बस्तर से लुप्त हो रहे वनभैंसों को बचाने की कवायद लंबे समय से चल रही है। बाड़े में नेशनल पार्क के वयस्क वनभैंसों को ही रखा जाएगा। यहां पैदा होने वाले वनभैंसों के बच्चों को वयस्क होने के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

  •