मिल्क मंत्रा ने रायपुर में लॉन्च किये अपने उत्पाद

पशु संदेश, रायपुर | 7 सितम्बर

ओड़िसा के मिल्क मंत्रा कंपनी ने रायपुर में अपने तीन प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग के साथ छत्तीसगढ़ के मार्केट में कदम रख दिया है| मंगलवार को कंपनी ने रायपुर में अपने तीन प्रोडक्ट मिल्की मौ प्रोबायोटिक दही, मीठी मिष्टी दही, और सॉफ्ट क्रीमी पनीर को लॉन्च किया| कंपनी अब ओड़िसा से बाहर नये क्षत्रों में अपने कारोबार का विस्तार कर रही है|

इस अवसर पर बोलते हुए मिल्क मंत्रा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कुमार मिश्रा ने कहा कि मिल्की मू ब्रांड पूर्वी भारत के ढाई लाख उपभोगताओं का पसंदीदा ब्रांड है| रायपुर के बाजार में उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की आज भी कमी है, हमारे उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद रायपुर के बाजार की इस कमी को पूरा करेंगे| 40,000 से भी अधिक दुग्ध उत्पादक किसान आज मिल्क मंत्रा से जुड़े हुए हैं| पुरी और संभलपुर में कंपनी के दो आधुनिक मिल्क प्लांट्स हैं, जिनकी दुग्ध प्रसंस्करण क्षमता सवा लाख लीटर प्रीतिदिन है|

For more news download our app

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dvn.pashusandesh&hl=en

Or visit www.pashusandesh.com

 

  •