पानी की तलाश में नहीं भटकेंगे वन्यप्राणी


पशु संदेश,6 जून,रायपुर।

गर्मी के दिनों में पानी की कमी को देखते हुए इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान सहित भैरमगढ़ व पामेड़ अभयारण्य के लिए इन्द्रावती टाईगर रिजर्व ने 41 तालाबों का निर्माण किया है। जल समस्या की वजह से अभ्यारण्यों से हो रहे पलायन को देखते हुए भैरमगढ़ व नैमेड़ इलाके को केन्द्र बनाया गया है क्योंकि इस इलाके के प्राणी ही सबसे ज्यादा पलायन करते हैं और इस दौरान वे शिकारियों की भेंट चढ़ जाते हैं। इन्द्रावती टाईगर रिजर्व के नियमानुसार प्रति पांच हजार हेक्टेयर वन क्षेत्र में कम से कम एक बारहमासी तालाब होना चाहिए। इसके चलते राष्ट्रीय उद्यान व अभयारण्यों में पिछले पांच साल से चरणबद्व तरीके से बारहमासी तालाबों का निर्माण किया जा रहा है।
 41 तालाबों का हुआ निर्माण
इन्द्रावती टाईगर रिजर्व के अधिकारियों ने बताया कि कोर इलाके में पांच रेंज हैं। सभी रेजों में बारहमासी तालाब बनाने का काम चल रहा है। जिसमें से अनेक स्थानों पर तालाब बना लिए गए हैं। लेकिन कई स्थानों में ग्रामीणों का सहयोग नहीं मिल पाने के कारण तालाब बनाने में विलंब हो रहा है। बताया गया कि अब तक सात से 10 लाख रुपए की लागत वाले 41 तालाबों का निर्माण किया जा चुका है। सभी तालाबों के पूर्ण होने पर इस इलाके में जल की समस्या नहीं रहेगी तथा वन्यप्राणी पलायन नहीं करेंगे।

  •