सुमूल को गोआ में विस्तार के लिए सरकार की हरी झण्डी

पशु संदेश, पणजी | 5 अगस्त
यदि सूरत डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोडूसर यूनियन (सुमूल) गोआ में विस्तार के लिए प्रस्ताव देता है, तो सरकार को इसे मंजूरी देने में कोई आपत्ति नहीं है, यह कहना है गोआ के सहाकरिता मंत्री महादेव नाईक का | नाईक ने आज विधान सभा में कहा की राज्य सरकार गोआ में सुमूल को विस्तार के लिए अनुमती देने के लिए तैयार है |

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इसी वर्ष फरवरी माह में, स्थानीय गोवा डेरी के भारी विरोध के बाद भी सुमूल को प्रदेश के चार तालुकों में डेरी गतिविधियाँ संचालित करने की अनुमति प्रदान की थी | निर्दलीय विधायक नरेश सावल ने विधानसभा के प्रश्न काल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि, सुमूल राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे समर्थन मूल्य का फायदा उठाने के बाद यहाँ से अपना कारोबार समेट कर वापस गुजरात चला जायेगा | इस पर चर्चा में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री लक्ष्मीकान्त पार्सेकर ने कहा कि समर्थन मूल्य दुग्ध उत्पादकों को दिया जाता है ना की सुमूल को | उन्होंने कहा कि फ़िलहाल सुमूल को राज्य के कुछ ही तालुकों में संचालन की अनुमती है, पर उनके अच्छे कम को देखते हुए अन्य तालुकों से भी सुमूल के लिए मांग आ रही है | उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है, बाज़ार में प्रतिस्पर्धा से किसानों को ही लाभ होगा |

  •