वन विहार भोपाल ने रेस्क्यू कर बचाई मादा गौर की जान

पशु संदेश, 28th May 2020

वन विहार राष्ट्रीय उधान में दिनांक 27/05/2020 को लगभग रात्रि 11 बजे मादा गौर को रेस्क्यू कर लाया गया। उक्त मादा गौर अस्वस्थ होकर सतपूड़ा टाइगर रिज़र्व में अपने समूह से भटक कर रातापानी अभयारण्य के इलाक़े में भ्रमण कर रही थी, जिससे ग्रामीणों में भय ऐवम असुरक्षा का वातावरण निर्मित हो गया था। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (WILD LIFE) निर्देशानुसार संचालक वन विहार राष्ट्रीय उधान द्वारा डॉक्टर अतुल गुप्ता वन्य प्राणी चिकित्सक के नेत्रत्व में रेस्क्यू दल कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के रेस्क्यू दल की सहायता हेतु तत्काल ओबेदुल्लागंज वन मंडल के बाड़ी नगर भेजा गया। इस मादा गौर को नागिन घाट पर बाड़ी से लगभग 5 से 6 कि मी दूर बेहोश किया गया तथा कान्हा के रेस्क्यू दल जिसमें डॉक्टर संजीव अग्रवाल ऐवम अन्य वन्य अधिकारि सम्मिलित थे, के सहयोग से बेहोश करने के उपरांत बड़ी कठिनायीयों से उसे बोमा रेस्क्यू वाहन में चढ़ाया गया। वन विहार का दल बाड़ी से रवाना होकर रात्रि 11 बजे वन विहार पहुँचा।

इस मादा गौर की उमर लगभग 11 से 12 वर्ष है, तथा इसका वजन लगभग 400 से 450 किलोग्राम आकलित किया गया है। वैन विहार राष्ट्रीय उद्यान में इस मादा गौर के आगमन के पूर्व से 2 नर गौर मौजूद हैं तथा इसके आगमन के साथ ही वर्तमान में तीन गौर हो गए हैं।