अमरावती में विशाल पशु चिकित्सा कैंप का आयोजन संपन्न हुआ : गिरीश जयंतीलाल शाह

पशु चिकित्सा कैंप में 200 से अधिक पशु चिकित्सक शामिल 

Pashu Sandesh, 23 December 2021

डॉक्टर आर बी चौधरी

गौशाला और पंजरापोल के प्रबंधन एवं व्यवस्था में पशु स्वास्थ्य की देखभाल एक महत्वपूर्ण चुनौती होती है। लेकिन जैसे-जैसे जीव दया करुणा और पशु कल्याण की सेवाओं में बढ़ोतरी हो रही है और इस संबंध में जनजागृति बढ़ रही है,लोगइस अभियान में शामिल हो रहे हैं। इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य एवंसमस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह ने बताया कि अमरावती मैं पशु स्वास्थ्य से संबंधित सेवा को लेकर एक विशाल पशु चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया जो बेहद सफल रहा और साथ ही साथ पूरे देश भर के स्वास्थ्य कर्मियों और पशु कल्याण के दिशा में काम करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए आकर्षण का विषय बन गया था।

शाह ने आगे बताया कि इस पशु चिकित्सा कैंप में देश के विभिन्न कोनों से 200 से अधिक पशु चिकित्सक शरीक हुए और अपनी सेवाएं दी जो अपने में एक उदाहरण बन गया।

इस कैंप में 1000 से अधिक पशुधन के देखभाल करने वाले प्रतिनिधि हिस्सा लिए । इससे स्वास्थ्य सेवा की मुहिम में राजकोट स्थित एनिमल हेल्प लाइन की टीम की विशेष उपस्थिति देखी गई जिन्होंने अपने चिकित्सा सेवा की अद्भुत मिसाल पेश की। इसी क्रम में मुम्बई से 100 से अधिक दानदाता भी उपस्थित हुए। गोकुलम गोरक्षण संस्था के विशेष प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर मुरकेजी, विनय बोथराजी, सुनील सूर्यवंशी की कड़ी मेहनत खूब रंग लाई । इस कार्यक्रम में आदी- जिन- युवक चेरीटेबल ट्रस्ट के मुख्य सूत्रधार जयेशभाई जरीवाला और 40 से अधिक युवा कार्यकर्ता के साथ मिलकर के पशु स्वास्थ्य की देखभाल की एक नई पेशकश की।

समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह ने अभी बताया कि इस कार्यक्रम में विदर्भ के 150 से अधिक गौशाला के ट्रस्टी पधारे । उन्होंने बताया कि गैर-सरकारी स्तर पर इतना बडा सफल आयोजन बहुत कम देखने को मिलता है।इस कार्यक्रम में समस्त महाजन का ट्रस्ट मंडल कार्यक्रम में विशेष उपस्थित रही है। शाह ने खुशहाली व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के 6.5 लाख गाँव में पशुधन की सेवा चिकित्सा के लिए सरकारी स्तर पर विशेष आयोजन हो तो बहुत ही दुआ मिलेगी क्योंकि स्वास्थ्य सेवाओं की प्राथमिक व्यवस्था से जहां एक तरफ दवाई की ज़रूरत न्यूनतम हो जाती है वहीं पर पशु स्वस्थ रहते हैं और अपने मालिक को खुशहाली देते हैं।

कार्यक्रम का आयोजन अमरावती की श्री गोकुलम गोरक्षण के साथ-साथ महाराष्ट्र गौशाला पंजरापोल महासंघ तथा महाराष्ट्र राज्य विदर्भ स्तरीय गौशाला ट्रस्टी मीटिंग 19 दिसंबर कोआयोजित किया गया जिसमें विजय शर्मा तथा डॉक्टर सुनील सूर्यवंशी का आयोजन अत्यंत सराहनीय रहा। इस आयोजन में महेंद्र भाई संगोई , विजय भाई होरा,जयेश भाई अतुल भाई ,सुनील जी मान सिंह का मोती सिंह मोहता आदि महानुभाव ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर के इस कार्यक्रम को अत्यंत सफल बनाया।