मई से अब तक असम में 49 गैंडों की मौत

पशु संदेश, गुवाहाटी | 13 अगस्त
असम में मई माह में नई भाजपा सरकार बनने के बाद से लेकर अब तक राज्य में 49 गैंडों की मौत हो चुकी है| यह जानकारी राज्य की वन मंत्री प्रमिला रानी ने गुरुवार को विधान सभा में एक प्रशन का उत्तर देते हुए दी| उन्होंने सदन को बताया कि मारे गए 49 गैंडों में से 6 गैंडों को शिकारीयों ने मारा है, 21 गैंडों की प्राकृतिक मौते हुई है और 22 गैंडों की जान बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं में गई है|
मारे गए गैंडों के सींगों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मारे गए 49 गैंडों में से सिर्फ 18 गैंडों के सींग ही वन विभाग अपने कब्जे में ले सका है| सदन को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ताज़ा गणना के आंकडों के अनुसार असम के तीन राष्ट्रीय उद्यानों में एक सींग वाले 2,532 गैंडे पाये गये हैं|

  •