आंध्रप्रदेश सरकार पोल्ट्री सेक्टर में करेगी 575 करोड़ का निवेश

पशु संदेश,25 जून, हैदराबाद |

आंध्रप्रदेश सरकार ने अगले चार साल में पोल्ट्री सेक्टर में 575 करोड़ रूपए के निवेश की योजना तैयार की है | इस के साथ ही प्रदेश में पोल्ट्री को बढ़ावा देने के लिए पोल्ट्री पोलिसी भी घोषित की है | पोल्ट्री पोलिसी में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को महत्व दिया गया है|
प्रदेश सरकार के अनुसार इस निवेश से अगले चार वर्षों में राज्य में 6,775 करोड़ रूपए का रेवन्यू जनरेट होगा तथा 1.68 लाख परिवारों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा| इस के अलावा इस निवेश से प्रदेश के लगभग 6 लाख परिवारों को अप्रत्यक्ष रोजगार भी प्राप्त होगा| सूत्रों से मिलि जनकारी के अनुसार सरकार पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में एग कलेक्शन सेंटर और एग प्रोसेसिंग यूनिट्स स्थापित करने की योजना पर विचार कर रही है| इसी प्रकार चित्तूर,विजयवाड़ा और विशाकपत्नम में चिकन प्रोसेसिंग यूनिट्स स्थापित करने की भी सरकार की योजना है|

  •